MP News: 'ना उम्र की सीमा हो...जब प्यार करे कोई...', भोपाल के हबीब नजर ने 103 वर्ष में रचाई तीसरी शादी
Bhopal News: फिरोज जहां ने पहले तो शादी से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में वह हबीब नजर की बेगम बनने को तैयार हो गईं. बुजुर्ग की यह शादी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है.
![MP News: 'ना उम्र की सीमा हो...जब प्यार करे कोई...', भोपाल के हबीब नजर ने 103 वर्ष में रचाई तीसरी शादी 103 year old man freedom fighter Habib Nazar of Bhopal marriage with 54 year old woman in mp ann MP News: 'ना उम्र की सीमा हो...जब प्यार करे कोई...', भोपाल के हबीब नजर ने 103 वर्ष में रचाई तीसरी शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/29/6389798ed2a0620cbfe61f86eca3cc481706532912907694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Old Age Marriage In Bhopal: कहते हैं प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती है. भोपाल के एक 103 वर्षीय बुजुर्ग को देखकर यह कहा जा सकता है. 103 वर्षीय बुजुर्ग का 54 वर्षीय महिला पर दिल आ गया और उन्होंने शादी का प्रस्ताव रखा और फिर दोनों की रजामंदी से शादी रचाई गई. बुजुर्ग की यह शादी इन दिनों खासी चर्चा में बनी हुई है.
राजधानी भोपाल के इतवारा निवासी हबीब नजर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी हैं. 103 वर्ष की उम्र में उन्होंने तीसरी बार शादी की है. बुजुर्ग हबीब नजर ने 54 वर्षीय फिरोज जहां नामक महिला से तीसरी शादी की है. शादी के बाद हबीब नजर अपनी तीसरी पत्नी को घर ले गए.
अकेलापन सहा नहीं गया
बुजुर्ग हबीब नजर के अनुसार उनका यह तीसरा निकाह है. पहला निकाह नासिक में हुआ था, जबकि दूसरा लखनऊ में हुआ था. दोनों पत्नियों की मृत्यु हो गई, जिसके बाद हबीब से ये अकेलापन सहा नहीं जा रहा था, नतीजतन उन्होंने यह तीसरी शादी कर ली. इधर 103 वर्षीय बुजुर्ग हबीब की नई पत्नी फिरोज का कहना है कि पहले उन्होंने निकाह के लिए मना कर दिया था, लेकिन बाद में पति की खिदमत के लिए निकाल करने का फैसला किया.
इस वजह से हो गईं राजी
जानकारी के मुताबिक 54 वर्षीय महिला फिरोज जहां ने पहले शादी से इनकार कर दी थी. लेकिन बाद में बुजुर्ग की खिदमत करने पर फिरोज जहां ने उनकी बेगम बनने के लिए तैयार हो गई. महिला के मुताबिक वह इस निकाह के इसलिए मान गईं, क्योंकि हबीब का ध्यान रखने के लिए कोई नहीं था. फिरोज जहां बताती हैं कि उन्होंने सोच समझकर अपनी मर्जी से निकाह किया है, इससे वह बहुत खुश है. उन्होंने बताया कि मेरे पति इस उम्र भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं उन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं है.
ये भी पढ़ें: Ujjain News: उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर आए थे भगवान राम-सीता और लक्ष्मण, जानें इस स्थल का पौराणिक महत्व?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)