Bhopal: मध्य प्रदेश और राजस्थान के 11 तस्करों को मंदसौर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो नाबालिक लड़कियों और महिलाओं को सब्जबाग दिखाकर उन्हें बेच देता था. इस दौरान महिलाओं के साथ यौन शोषण भी किया जाता था. इस मामले में उज्जैन पुलिस ने भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने नाबालिग लड़की और दो बच्चों को किया बरामद
मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र से कुछ इस प्रकार की शिकायतें मिल रही थीं कि यहां से नाबालिक लड़कियां, महिलाएं और बच्चे लापता हो रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने जब तस्दीक की तो जानकारी सही निकली. अफजलपुर थाना प्रभारी कमलेश सिंगार ने टीम बनाकर लापता लोगों की तलाश शुरू की. इसी बीच उज्जैन की देवासगेट थाना पुलिस ने जब नाबालिग लड़की को बरामद किया तो पुलिस का शक यकीन में बदल दिया. नाबालिग लड़की से पूछताछ में पता चला कि उसका अपहरण किया गया था. इसके बाद अफजलपुर पुलिस ने एक अन्य महिला और दो बच्चों को भी बरामद किया.
पीड़िता ने खोला मानव तस्करी का राज
जब पीड़िता ने मानव तस्करी के राज खोलना शुरू किया तो पुलिस के कान खड़े हो गए. इस मामले में रतलाम निवासी शैतान भाई, उनके पुत्र कैलाश, राहुल पुत्री सुमन बाई, जोधपुर निवासी कृपाल सिंह, उज्जैन निवासी विक्रम सिंह सोंधिया, भेरूलाल, आगर मालवा निवासी गणपत सिंह, झालावाड़ निवासी नागु सिंह, सरपंच गोविंद सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों द्वारा मानव तस्करी की जा रही थी. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ बलात्कार और मानव तस्करी का गंभीर अपराध दर्ज किया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 2 दिन का रिमांड लिया गया है.
90 हजार से डेढ़ लाख में हुआ सौदा
मंदसौर पुलिस ने बताया कि इस गिरोह की सरगना सुमन बाई, शैतान बाई और उनके पुत्र हैं. आरोपियों द्वारा कृपाल सिंह, विक्रम सिंह से सौदा करते हुए 90 हजार से डेढ़ लाख तक की रकम वसूल की गई थी. आरोपियों ने पीड़ित महिला के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया.
शादी का लालच देकर फंसाते थे जाल में
आरोपी सुमन बाई महिलाओं के बीच जाकर यह बात बताती थी कि उनकी मां शैतान बाई कुछ ऐसे लोगों को जानती है जो शादी कर महिलाओं को खुश रखते हैं. इसके अलावा सोना चांदी के जेवर और नकदी भी देते हैं. वे लोग महिलाओं को घुमाने के लिए पवित्र तीर्थ स्थलों पर भी ले जाते हैं. इसके अलावा कई और ऐसी झूठी बातें बताकर पीड़ित लोगों को अपने जाल में फंसाया गया, फिर इसके बाद उनके सौदे किए गए.
यह भी पढ़ें:
Madhya Pradesh: तीन घंटे चली मध्य प्रदेश RSS और BJP की समन्वय बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा