Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार को लाडली बहना योजना से चुनाव में बहुत उम्मीदे हैं. वहीं इस योजना को लेकर प्रदेश की महिलाओं में बेहद उत्साह नजर आ रहा है. हर महीने एक हजार रुपये देने वाली इस योजना को लेकर तेजी से रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ चार दिन में 11 लाख महिलाओं ने इसका रजिस्ट्रेशन करवाया है. 


शिवराज सरकार की ये लाडली बहना योजना गेम चेंजर साबित हो सकती है. इस योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली राशि सीधे उनके बैंक खाता में जमा होगी. इस योजना की शुरुआत 2023 में किया गया है. बता दें कि इस योजना की माध्यम से राज्य के निम्न, मध्यम वर्ग की बहनों और गरीब महिलाओं को राज्य सरकार के तरफ से प्रतिमाह आर्थिक सहायता के रूप में राशि दी जाएगी. इस आर्थिक सहायता राशि से गरीब बहनों को एक हजार रुपए प्रति माह रूप में दिया जाएगा. 


सीधे खाते में आएगी राशि
इस योजना के तहत बहनों को एक साल में 12000 की धनराशि दी जाएगी, जोकि लाभार्थी बहनों के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. यह योजना राज्य में सभी महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित होगी.


क्या है योजना का उद्देश्य जानें
मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के पीछे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मुख्य उद्देश्य ये है कि राज्य की बहनों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जाए. इस योजना के तहत बहनों को हर महीने 1000 रुपये और साल भर में कुल 12000 रुपये दिये जाएंगे. 


60 हजार का करेगी आवंटन
लाडली लक्ष्मी योजना की तरह ही मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना का संचालन किया जाएगा. इसके लिए पांच वर्षों में सरकार अनुमानित तौर पर 60,000 करोड़ रुपए का आवंटन करेगी. केवल मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए ही यह योजना है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगी.


ये भी पढ़ें


MP Siyasi Scan: जब 6 बार से जीतने वाला नेता अपने ही गढ़ में हार गया था चुनाव, ये बताई हारने के पीछे की वजह