Jabalpur News: जबलपुर में 11 नई ग्राम पंचायतें बनीं तो 33 में हुआ बदलाव, जिले में हैं इतने मतदाता
MP News: पाटन तहसील में रमपुरा, अमरपुर, डूंडी, छितुरहा, पौड़ीखुर्द ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं. वहीं मझौली तहसील के तहत तागबैहर, घनाकला,खुड़ावल, नयागाँव, नवीन,जमुनिया, को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है.
जबलपुर: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. प्रशासन और पार्टियां दोनों ही चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. जबलपुर में परिसीमन का काम पूरा कर लिया गया है. परिसीमन के बाद जबलपुर जिले में 11 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं. इसके साथ ही जिले में करीब 33 ग्राम पंचायतों के वार्डों में बदलाव भी किया गया है. जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक 6 पंचायतें मझौली और 5 ग्राम पंचायतें पाटन तहसील में बनाई गई हैं.
जिले में हैं 1472 मतदान केंद्र
जिले की 527 ग्राम पंचायतों और इनके 7 हजार 220 वार्डों के होने वाले चुनाव के लिए 1472 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी ग्राम पंचायतों में 7 लाख 90 हजार 927 मतदाता हैं. इनमें 4 लाख 3 हजार 84 मतदाता पुरुष और 3 लाख 87 हजार 126 महिला मतदाता हैं. इसके साथ ही 50 अन्य मतदाता हैं.
कहां-कहां बनी नई पंचायतें
पाटन तहसील के अंतर्गत रमपुरा, अमरपुर, डूंडी, छितुरहा, पौड़ीखुर्द ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं. इसी तरह मझौली तहसील के अंतर्गत तागबैहर, घनाकला,खुड़ावल, नयागाँव, नवीन,जमुनिया, को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है.
जानें किस क्षेत्र में हुआ बदलाव
इसी तरह पाटन तहसील की खजरीदोनी, भिलौदा, गोपपुर, कूड़ा, तमोरिया, मांदा, महगवाँ, सड़क, हरदुआमडवा, पौडीकला, कांटीधमनी, जूरीकला, पडरियाभमक, उड़नकरहैया, धनेटा, ग्वारी, गुरुपिपरिया, बरही, सिमरियासुरैया, झामर और गनियानी के 20 वार्डों में तथा मझौली तहसील के भीटाखुर्द, घानाकला, बरगी, कैलवास, खुड़ावल, नवीन, पोड़ीकला,पिपरिया पिपरिया, रौंसरा, नयागाँव, इंद्राना, अभाना, तागबैहर, जमुनिया के 13 वार्डों में बदलाव में बदलाव किया गया है.
यह भी पढें