Suicide in MP: फ्री फायर गेम के चक्कर में 11 साल के बच्चे ने छत पर लगाई फांसी, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
भोपाल में गेम के शौक ने एक बच्चे की जान ले ली. बजरिया क्षेत्र के शंकराचार्य नगर में रहने वाले पांचवी कक्षा के छात्र ने फ्री फायर गेम में सुसाइड कर लिया.
Suicide in MP: ऑनलाइन गेम के शौक ने एक बच्चे की जान ले ली. बजरिया क्षेत्र के शंकराचार्य नगर में रहने वाले पांचवी कक्षा के छात्र 11 वर्षीय सूर्यांश ओझा ने अपने ही घर की छत पर फांसी लगाकर बुधवार को आत्महत्या कर ली. 11 साल का बच्चा अपने चाचा के लड़के के साथ पिछले कई दिनों से ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेल रहा था उसने अपने दादा के सोशल मीडिया अकाउंट ऑनलाइन गेमिंग एवं खरीददारी की कई वेबसाइट पर सर्चिंग की थी.
लोहे की रोड में तार बांधकर लगाई फांसी
बुधवार दोपहर वह अपने चाचा के लड़के के साथ गेम खेल रहा था. चाचा का लड़का किसी काम से घर की निचली मंजिल पर गया, तभी सूर्यांश छत पर गया एवं लेटर के कॉलम की लोहे की राट में तार बांधकर फांसी पर लटक गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बजरिया थाना प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि जांच में ऑनलाइन गेम खेलने की बात सामने आई है. पिता योगेश ओझा की बागसेवनिया इलाके में चश्मे की दुकान है. परिवार सामूहिक रूप से दादा-दादी, चाचा-चाची के साथ रहता था. प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
क्या है फ्री फायर गेम?
फ्री फायर एक सर्वाइवल शूटर या बैटल गेम है. फ्री फायर मोबाइल गेम पब्ग मोबाइल गेम से पहले आया था. यहां पैराशूट की मदद से प्लेयर जंप करते हैं. एक आयरलैंड में 39 प्लेयर के साथ प्लेयर अपनी मर्जी से किसी भी आयरलैंड में जा सकते हैं और अपनी मर्जी के वैपंस से खेल सकते हैं. प्लेयर को सेफ जोन में रहकर आखिरी तक जीवित रहना होता है जो टीम आखिरी तक जीवित रहती है वह जीत जाती है. फ्री फायर 500 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है.
यह भी पढ़ें: