MP News: मध्य प्रदेश में शुरू होगी 12 सीटर राज्यस्तरीय हवाई सेवा, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा
Sagar News: CM ने बताया कि 20 जनवरी को उन्होंने सागर में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी. आज उन्होंने इस कॉलेज का नामकरण आचार्य विद्यासागर के नाम पर करने की घोषणा की.

Mohan Yadav Sagar Tour: मध्य प्रदेश में अब राज्य स्तर पर हवाई यात्रा शुरू होगी. यात्री 12 सीटर वाले प्लेन से एमपी के भीतर यात्रा करेंगे. मोहन यादव सरकार इसे शुरू करेगी. सीएम मोहन यादव ने आज सागर में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय के डिजिटल लांच के लिए आयोजित कार्यक्रम के भव्य समारोह में घोषणा की.
सीएम ने बताया कि गंभीर और त्वरित इलाज के लिए प्रदेश के जिलों में एयर एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जिसमें सागर भी शामिल रहेगा. जनप्रतिनिधियों की मांग पर उन्होंने घोषणा की कि सागर को भी हवाई यात्रा से जोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने 12 सीटर वाले छोटे हवाई जहाज संचालित करने का भी निर्णय लिया है. लोग छोटी छोटी हवाई यात्राएं कर सकेंगे.
एमपी में केंद्रीय और राजकीय विश्वविद्यालय वाला सागर इकलौता जिला
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती शिक्षा को लेकर पूरे देश का मुख्य केन्द्र है. प्रदेश के 55 जिलों में सागर एकमात्र जिला है, जहां दो विश्वविद्यालय एक केंद्रीय और दूसरा राजकीय. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने 90 दिन के भीतर अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेकर उनका क्रियान्वयन करवाया है. 52 दिन पहले ही सागर में उनके द्वारा अंग्रेजों से लोहा लेने वाली महान वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के नाम पर राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की गई थी, जिसे आज मूर्त रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों से प्रतिभावान नागरिकों की पौध तैयार होती है.
युवाओं के हाथ में केवल कागज की डिग्री ही नहीं बल्कि हुनर भी होना चाहिए. इसी परिप्रेक्ष्य में नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा का समूचा ढांचा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा की शिक्षाविद और दानवीर डॉ हरिसिंह गौर के लिए भारत रत्न मिलना चाहिए. मैं इसका समर्थन करता हूं.
आयुर्वेद कॉलेज आचार्य विद्यासागर के नाम से
मुख्यमंत्री ने बताया कि गत 20 जनवरी को उन्होंने सागर में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी. आज के कार्यक्रम में उन्होंने इस कॉलेज का नामकरण आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के नाम पर करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उनका यह निर्णय आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी. डा. यादव ने बड़तूमा में बन रहे संत रविदास मंदिर- संग्राहालय का जिक्र करते हुए उनके नाम से मार्ग के निर्माण की घोषणा की. जनप्रतिनिधियों की मांग पर मुख्यमंत्री ने बंडा और मकरोनिया के शासकीय कॉलेज में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और केसली में स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय भी प्रारंभ करवाने की घोषणा भी की.
100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़तूमा में निर्माणाधीन संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर और कला संग्रहालय का अवलोकन किया. उन्होंने संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका वंदन किया, साथ ही संपूर्ण मंदिर परिसर एवं संग्रहालय को प्रदर्शित करते हुए मॉडल का अवलोकन किया.
उन्होंने कहा कि यह मंदिर आत्मिक शांति और सामाजिक सद्भाव के प्रतीक के रूप में उभरेगा. उन्होंने कहा कि संत रविदास जी के उपदेश और शिक्षा समाज को मार्गदर्शन देने का कार्य करते हैं.इस संग्रहालय का पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल भूमिपूजन किया था.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव, सांसद राजबहादुर सिंह, विधायकगण शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, वीरेन्द्र सिंह लोधी, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, ,लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
सागर से विनोद आर्य की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2024: अनिल फिरोजिया को बीजेपी ने उज्जैन से चुनावी मैदान में उतारा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

