Bhopal News: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गए हैं. निचली बस्तियों में बारिश के पानी से जलभराव की स्थिति बन गई है. वहीं नदी नाले उफान पर हैं. लगातार बारिश से नर्मदापुरम के तवा डैम के 13 गेट खोल दिए गए हैं. सागर जिले में भी मानसून सक्रिय है और पूरे जिले में तेज बारिश का दौर जारी है. रविवार से जारी मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. सागर-बीना सड़क मार्ग बंद हो गया है. धसान नदी पर किशनपुरा के पास बने पुल के ऊपर से कई फुट पानी बह रहा है .जिसके कारण रास्ता बंद है.


पुल के दोनो तरफ लगा लंबा जाम
पुल पर पानी भरने के कारण आज सुबह से दोनों तरफ जाम लगा हुआ है. एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है और पुल के दोनों और बेरीकेडिंग कर दी है. मार्ग बंद होने से पुल के दोनों और लंबी लंबी वाहनों की कतारें लग गई है .सुबह से ही कई यात्री बसें, मालवाहक यहां तक कि स्कूली बसें भी फंसी हुई है और सभी पुल से पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं. तो वही रायसेन जिले कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के अनुसार बरगी बांध का लेवल 421 मीटर हो गया है, जबकि जल स्तर को 421 मीटर तक ही रखा जाना है. आज की स्थिति में बांध में 3700 घन मीटर प्रति सेकंड जल की आवक हो रही है.


MP Weather News: मध्य प्रदेश में बाढ़ और बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त, छह जिलों में बंद किए गए स्कूल


एक साल पहले बना पुल धसा
बरगी डैम खोलने के पहले ही सिवनी, नरसिंहपुर होशंगाबाद ,सीहोर मंडला जैसे जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रशासन ने नर्मदा नदी के किनारे रहने वाले सभी गांव को अलर्ट कर पर रखा है. वहीं प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को वहां से चले जाने की हिदायत भी दी है. वहीं रायसेन जिले में 2 दिन से लगातार बारिश से 3 दर्जन से अधिक गांव का तहसील मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है. बेगमगंज में बीना नदी पर बना पुल धंस गया .इससे यहां का मार्ग बंद हो गया है. हैदरगढ़ का आवागमन प्रभावित हो गया है बताया जा रहा है कि यह पुल एक साल पहले बना था.


Bhopal City Bus: भोपाल के आस-पास के 20 से 30 किमी के दायरे में चलेंगी सिटी बसें, रूट तय