Bhind: भिंड में दिनदहाड़े व्यापारी से 14 लाख लूटकर बदमाश फरार, वारदात में इस्तेमाल BJP का झंडा लगा वाहन जब्त
Loot in Bhind: भिंड पुलिस को अपराधियों ने एक बार फिर चुनौती दी है. व्यापारी का रुपयों से भरा बैग बदमाश छीनकर फरार हो गए. व्यापारी ने साढ़े 14 लाख रुपये बैंक से निकाले थे.
Bhind Loot: भिंड में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. गोहद में दिनदहाड़े लूट की घटना से सनसनी फैल गई. गल्ला व्यापारी से साड़े 14 लाख रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी. तलाशी के दौरान आरोपियों की स्कॉर्पियो गाड़ी मदनपुरा गांव के पास पंचर हालत में मिली है. लूट में इस्तेमाल गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ है. घटना के बाद से व्यापारियों में दहशत का माहौल है. व्यापारी राकेश अग्रवाल बैंक से साढ़े 14 लाख रुपये निकालकर गल्ला खरीदने स्कूटी पर जा रहे थे. मंडी तिराहे के पास स्कॉर्पियो गाड़ी आकर रुकी. गाड़ी से तीन चार लड़के बाहर निकले. उन्होंने व्यापारी को गाड़ी के टक्कर मामले में बातचीत करने की मंशा बताई.
दिनदहाड़े व्यापारी से 14 लाख की लूट
बदमाशों ने आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी ने दो दिन पहले स्कॉर्पियो में टक्कर मारी थी. बातचीत के बहाने बदमाश राकेश अग्रवाल को गल्ला मंडी की तरफ ले जाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश धमसा गांव की ओर फरार हो गए. दिनदहाड़े लूट की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी रास्तों को ब्लॉक कर आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी. थोड़ी दूर पर मदनपुरा गांव के पास आरोपियों की स्कॉर्पियो पंचर हालात में बरामद हुई.
एक बार फिर पुलिस को मिली चुनौती
गाड़ी से बदमाश निकलकर भाग चुके थे. एसडीओपी सौरव कुमार ने बताया कि लूट की वारदात की शिकायत मिली है. पीड़ित के बयान पर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से इलाके में सर्चिंग कर रही है. आपको बता दें कि छह माह पहले भी गोहद इलाके में 14 अगस्त को दिनदहाड़े पुलिस की ड्रेस पहनकर आए लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. बदमाश राम कुमार लोहिया के घर से बेटी की हत्या कर लाखों रुपये की नगदी और सोने चांदी के जेवरात समेट कर ले गये थे.
MP: खंडवा में मुस्लिम युवक के साथ मॉब लिंचिंग की कोशिश, छेड़खानी के आरोप में हुई पिटाई, वीडियो वायरल