MP News: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत 14 लोगों को केंद्र सरकार ने भारत की नागरिकता आज (बुधवार) दी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया है. बता दें कि सीएए की अधिसूचना जारी होने के बाद पहली बार नागरिकता प्रमाण पत्रों का वितरण हुआ. केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने प्रमाण पत्र सौंपे. उन्होंने नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपते समय 14 आवेदकों को बधाई दी.


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 14 लोगों को भारत की नागरिकता मिलने पर कहा कि मानवता की जीत हुई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति से असंभव काम मुमकिन हो सका.


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी नागरिकता पानेवालों को बधाई


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम मोहन यादव ने लिखा, 'पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आये हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई बहनों-भाइयों को CAA के माध्यम से केवल नागरिकता नहीं मिली है, बल्कि उन्हें सम्मान के साथ जीने का हक मिला है.' उन्होंने भारत की नागरिका प्राप्त करने वाले लोगों को हार्दिक बधाई देने के साथ प्रधानमंत्री मोदी का भी अभिनंदन किया.






पहली बार जारी हुए सीएए के तहत नागरिकता प्रमाण पत्र


गौरतलब है कि सीएए का प्रमाण पत्र जारी होने के साथ पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने की कवायद शुरू हो गई है. नागरिकता संशोधन कानून 11 दिसंबर 2019 को संसद से पारित होने के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे. प्रदर्शनकारियों ने सीएए कानून को भेदभावपूर्ण बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई थी. लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से ठीक पहले केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना 11 मार्च को अधिसूचना जारी की. सीएए की अधिसूचना जारी होने के बाद आज पहली बार 14 लोगों को भारत की नागरिकता के प्रमाण पत्र सौंपे गये. 


MP: माधवी राजे सिंधिया के निधन पर CM मोहन यादव का भावुक पोस्ट, कमलनाथ ने भी दी श्रद्धांजलि