Madhya Pradesh News: एक समय उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाहुबली नेता आजम खान (Azam Khan) की खोई हुई भैंसे देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई थी. उस समय यूपी की पुलिस बाहुबली नेता की कीमती भैंसों को ढूंढने के लिए निकली थी. अब ऐसा अजीबो गरीब मामला मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले से सामने आया है, जहां पुलिस एक-दो नहीं बल्कि 17 भैंसों की सेवा में जुटी है. ऐसे में खंडवा पुलिस थाने को तबेले में तब्दील होता देख हर कोई हैरान है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल यह मामला खंडवा के जावर का है, जहां इन भैंसों को एक ट्रक से तस्करी के शक में पकड़ा गया था. वहीं अधिकतर मामलों में देखा जाता है कि जब तस्करी के शक में जानवर पकड़े जाते हैं, तो उन्हें गौशाला या उसके मालिक के हवाले कर दिया जाता है. लेकिन इस केस में ऐसा नहीं है, क्योंकि इन पकड़ी गई भैंसों की कीमत लाखों में है. एक अनुमान के हिसाब से पकड़ी गई 17 भैंसों की कीमत साढ़े आठ लाख रुपये है. यही कारण है कि पुलिस इनकी देखरेख खुद कर रही है.


जावर थाना प्रभारी ने क्या कहा?
जावर थाने के पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा और सेवा में लगे हुए हैं. यहां तक कि इनका एक दिन का चारा करीब पांच हजार रुपये का पड़ रहा है. जावर थाना प्रभारी जेपी वर्मा ने कहा कि कुछ दिन पहले पुलिस चेकिंग के दौरान इन भैंसों को पकड़ा गया था. अब कोर्ट के आदेश के बाद इनके मालिक को भैंसे सौंप दी जाएगी, तब तक पुलिस थाने में हम उनकी सेवा कर रहे हैं. बता दें इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं, जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.  




ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी झाबुआ से करेंगे लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज! आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए BJP का खास प्लान