Sagar Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले में नाबालिग दूल्हे की शादी कराने के लिए घंटों असली-नकली दूल्हे का खेल चला. बाल विवाह की सूचना पर पुलिस की टीम मंडप में पहुंची तो परिवार वालों ने दूल्हा ही बदल दिया. नाबालिग असली दूल्हे की जगह दूसरे बालिग युवक को दूल्हा बनाकर पुलिस के सामने पेश कर दिया. लेकिन तमाम जतन के बाद भी नाबालिग जोड़े की शादी नहीं हो सकी.


दरअसल, मध्य प्रदेश के सागर जिले के बांदरी थाना के गांव लिधौरा में 19 साल के लड़के की शादी कराई जा रही थी. कंट्रोल रूम में मुखबिर ने बाल विवाह की पुख्ता सूचना दी थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. विशेष किशोर पुलिस इकाई, चाइल्ड लाइन और बांदरी थाना की टीम लिधौरा पहुंची. जिस वक्त पुलिस पहुंची उस वक्त बारात लग रही थी. पुलिस की टीम को देखकर वर-वधु पक्ष सतर्क हो गया.


पुलिस ने रोका बाल विवाह


उन्होंने आनन-फानन में दूल्हा बदल दिया. एक अन्य युवक को दूल्हा बनाकर पुलिस के सामने पेश कर दिया गया. पूछताछ के दौरान प्रशासन की टीम को संदेह तो हुआ, लेकिन बालिग दूल्हे को देखकर वह लौट गई. इस दौरान वर-वधु पक्ष की पुलिस से बहस भी हुई. विशेष किशोर पुलिस इकाई की ज्योति तिवारी ने बताया कि बाल विवाह की सूचना पर गांव पहुंची टीम को देखकर दूल्हा बदल दिया गया था. करीब एक घंटे बाद दोबारा मंडप में टीम पहुंची तो असली दूल्हा मिल गया. इसके बाद दूल्हे की उम्र संबंधी दस्तावेज देखे गए तो वो 19 साल का निकला. इसके बाद पुलिस की टीम ने बाल विवाह रोक दिया. साथ ही उन्होंने परिवार वालों को समझाया कि 21 साल की उम्र होने पर बेटे की शादी कराएं.


दोनों पक्षों ने मानी अपनी गलती


वहीं, दुल्हन बालिग निकली. उसकी उम्र 18 साल थी. हालांकि, बाद में दोनों पक्षों ने अपनी गलती मान ली. दोनों के परिजनों का कहना था कि सगाई और विवाह समारोह में उनका अभी तक दो लाख से ज्यादा का खर्चा हो चुका है. अब उनकी इतनी हैसियत नहीं है कि वो इसका खर्चा उठा सकें. इस दौरान टीम, दूल्हा-दुल्हन के परिजनों को समझाती रही. बाद में काफी देर बाद उन्होंने शादी को आगे बढ़ाने की बात पर सहमति दी.


Kumar Vishwas Ramkatha: कुमार विश्वास के कार्यक्रम को लेकर फर्जी चिट्ठी जारी, आयोजकों ने कहा निर्धारित तिथि पर होंगे कार्यक्रम