Indore News: इंदौर के चिड़ियाघर में चलेंगी 2 और गोल्फ कारें, प्रशासन ने कांट्रेक्टर को भेजा प्रस्ताव
Indore News: इंदौर के ज़ू (चिड़ियाघर) में गोल्फ कारें दर्शकों के लिए मददगार साबित हो रही हैं. ऐसे में ज़ू प्रशासन ने ऐसी कारों की संख्या में इजाफा करने का फैसला किया है.
Indore News: इंदौर के ज़ू (चिड़ियाघर) में गोल्फ कारें दर्शकों के लिए मददगार साबित हो रही हैं. ऐसे में ज़ू प्रशासन ने ऐसी कारों की संख्या में इजाफा करने का फैसला किया है. कारों की संख्या में इजाफा होने से लोग कम समय में ही आखरी पिंजरे तक पहुंच पाएंगे. दरअसल, ढाई से तीन किलोमीटर क्षेत्र में फैले इंदौर चिड़ियाघर परिसर में लोगों को पहले घूमने में तकलीफ आती थी और एक पिंजरे में बंद जानवरों को देखने के बाद अन्य पिंजरों तक पहुंचने में उन्हें समय लगता था और दर्शक थक भी जाते थे. इसी के चलते इंदौर ज़ू प्रशासन ने एक नया तरीका अपनाया था, जो अब कारगर है.
कुछ महीने पहले ज़ू प्रशासन ने दो गोल्फ कारों को परिसर के अंदर चलाने की अनुमति दी थी, जिसके बाद 30 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से दर्शक गेट नंबर से 1 से लेकर गेट नंबर 3 और आखरी पिंजरे तक कम समय मे ही पूरे ज़ू में रोमांच का लाभ उठाने लगे. जब दो गोल्फ कारों को सक्सेस मिली तो अब ज़ू प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 6 एकड़ परिसर में फैले ज़ू में 60 से अधिक पिंजरों तक पहुंचने के लिए दर्शकों के बेहतर रिस्पांस के बाद 2 और गोल्फ कारें चलाई जाएंगी. ज़ू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि दो और गोल्फ कार बढ़ाने के लिए ज़ू प्रशासन ने कांट्रेक्टर को प्रस्ताव दिया है और उम्मीद है कि जल्द ही ज़ू मे चार गोल्फ कारें दौड़ती नजर आएंगी.
ज़ू में मौजूद हैं 60 प्रजातियों के वन्य पशु और पक्षी
गोल्फ कार चलाने से ज़ू प्रशासन को राजस्व के रूप में भी बड़ी राशि मिल रही है. लिहाजा, जल्द ही दो और गोल्फ कार ज़ू में दिखेगी और दर्शकों के लिए दौड़ेगी भी. बता दें कि चिड़ियाघर में 60 से अधिक पिंजरे हैं, जिसमें सांप घर भी शामिल है. सांप घर में 15 प्रजातियों के सांप रखे गए हैं. शेर, बाघ, तेंदुए, घड़ियाल, बारहसिंगा सहित 60 प्रजातियों के वन्य पशु और पक्षी अन्य पिंजरों में हैं.
ये भी पढ़ें :-
Rahul Gandhi के 'हिंदू और हिंदुत्व' में अंतर बताने पर बीजेपी की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?