Morena Blast: MP में जोरदार ब्लास्ट से दहल उठा मुरैना, 2 महिला की मौत, कई घायल
Morena Blast MP: एमपी के मुरैना में ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि 3 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. अभी तक मकानों के मलबे में दबे 7 लोगों को निकाला जा चुका है. एक महिला के दबे होने की आशंका है.
![Morena Blast: MP में जोरदार ब्लास्ट से दहल उठा मुरैना, 2 महिला की मौत, कई घायल 2 women died and many injured in Morena blast Morena Blast: MP में जोरदार ब्लास्ट से दहल उठा मुरैना, 2 महिला की मौत, कई घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/26/cc01defcaed893aa98c0af53671a2ce81732590154669645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Morena Blast News: मध्य प्रदेश के मुरैना में सोमवार और मंगलवार की दरम्यारनी रात 12 बजे एक मकान में जोरदार ब्लास्ट हुआ. यह ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि इसमें 3 मकान धराशाई हो गए. 2 मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. अभी तक मकानों के मलबे में दबे 7 लोगों को निकाला जा चुका है. इनमें दो महिलाओं की मलवे में दबने से मौत हुई है. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं
आधी रात को ब्लास्ट होते ही पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया. ब्लास्ट की आवाज सुनकर जागे लोग डर मारे इधर-उधर भागने लगे. वहीं कुछ लोगों ने भगदड़ के बीच पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. साथ ही मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने और उन्हें पास के अस्पताल तक पहुंचाने में जुट गए.
मौके पर बचाव कार्य जारी
सूत्रों के मुताबिक मलबे में अभी कई और लोगों के दबे होने की आंशंका है. मकान में दवे लोगों को निकालने का का पुलिस और जिला प्रशासन की एजेंसियों द्वारा जारी है. ब्लास्ट में धायल हुए लोगों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के ग्वालियर रेफर कर दिया गया.
मुरैना ब्लास्ट की घटना में जिन महिला को मकान के मलबे से मृत बाहर निकाला गया है, उनके नाम पूजा और विद्या है. वर्तमान में मौके पर राहत का काम जारी है. अभी एक महिला और एक बच्चे के मलवे में दबे होने की संभावना है.
एसपी मुरैना समीर सौरभ ने बताया कि अभी तक ब्लास्ट के कारण का पता नहीं चल पाया है. प्रारंभिक जांच के अनुसार यह बारूद से हुआ ब्लास्ट लग रहा है. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की राठौर कॉलोनी की है. थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: 'हम दंगा के लिए नहीं, गंगा के लिए निकले हैं', UP पहुंची पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)