Child in Borewell: अब विदिशा में बोरिंग के गड्ढे में गिरी ढाई साल की बच्ची, सकुशल निकालने की कोशिशें शुरू
Vidisha Child in Borewell: घर के आंगन में खेल रही ढाई वर्षीय बच्ची गड्ढे में गिर गई है. एएसपी समीर यादव ने इस बात की पुष्टि की है. बच्ची के गिरने की जानकारी परिजन द्वारा प्रशासन को दी गई.
![Child in Borewell: अब विदिशा में बोरिंग के गड्ढे में गिरी ढाई साल की बच्ची, सकुशल निकालने की कोशिशें शुरू 2 year girl Child Falls in Borewell in Vidisha while playing outside house Rescue Operation Starts ANN Child in Borewell: अब विदिशा में बोरिंग के गड्ढे में गिरी ढाई साल की बच्ची, सकुशल निकालने की कोशिशें शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/5109ca979424e984a97a39d6841ae38d1689666627488584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vidisha Child Falls in Borewell: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में घर के आंगन में खेल रही एक ढाई वर्षीय बालिका आंगन में ही बने बोरवेल के गड्ढे में गिर गई है. इसकी पुष्टि विदिशा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने की है. जानकारी के अनुसार, विदिशा के सिरोंज तहसील ग्राम कंजरयाई थाना पथरिता में इंदर सिंह अहिरवार की ढाई वर्षीय बालिका अस्मिता अहिरवार घर के आंगन में स्थित खुले बोर के गड्ढे में गिर गई है.
मौके पर पहुंचा प्रशासन
बच्ची के बोर में गिरने की जानकारी परिजन द्वारा प्रशासन को दी गई इसके बाद स्थानीय प्रशासन सहित विदिशा जिला मुख्यालय से प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं. बच्ची को सकुशल निकालने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं.
सीहोर में गिरी थी बच्ची
बता दें अभी महीने भर पहले सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम बड़ी मुंगावली में एक ढाई वर्षीय बालिका 300 फीट गहरे बोर के गड्ढे में गिर गई थी. बच्ची को सकुशल निकालने पूरे प्रयास किए थे, लेकिन ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि को नहीं बचाया जा सकता था.
सीएम ने दिए थे निर्देश
बता दें सीहोर में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे कि खुले बोरों को बंद कराया जाएगा. सीएम के निर्देशों के बाद प्रशासन द्वारा शहर व गांवों में लोगों को जागरुक करते हुए बोर बंद कराए जा रहे थे, बावजूद अब लापरवाही सामने आ गई है.
यह भी पढ़ें: MP News: सब्जी की दुकान से 15 किलो टमाटर की चोरी! दुकानदार ने पुलिस से मांगी मदद, खंगाले गए CCTV फुटेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)