Silver Coins: मकान की खुदाई के दौरान मिले 240 चांदी के सिक्के, मजदूर ने पुलिस को सौंपे
Damoh Silver Coins: दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मकान निर्माण के लिए खुदाई का काम चल रहा था, इसी दौरान मजदूर हल्के अहिरवार को मौके से सिक्के मिले, जिसे उसने पुलिस को सौंप दिया.
Silver Coins Found In Damoh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले में एक मकान के निर्माण के लिए चल रही खुदाई के दौरान ब्रिटिश कालीन 240 सिक्के मिले हैं. ये सिक्के लगभग 136 साल पुराने हैं. बाद में मजदूर ने इन सिक्कों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali Police Station) में एक मकान निर्माण के लिए खुदाई का काम चल रहा था, इसी दौरान मजदूर हल्के अहिरवार को मौके से सिक्के मिले, वह सिक्के अपने घर ले गया मगर रात भर उसे नींद नहीं आई. आखिरकार उसने ये सिक्के पुलिस को सौंपने का फैसला किया.
कोतवाली थाने के प्रभारी विजय राजपूत ने बताया कि बड़ापुरा क्षेत्र में रहने वाले हल्के अहिरवार ने पुलिस को ये सिक्के सौंपे हैं. उसने बताया है कि मंगलवार को मकान की खुदाई के दौरान उसे ये सिक्के एक मटके में मिले थे. पहले वह घर ले गया लेकिन बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस के मुताबिक ये सिक्के विक्टोरिया रानी के कार्यकाल के हैं और बाजार में प्रति सिक्के की कीमत आठ सौ रुपये से ज्यादा की आंकी गई हैं. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.
मकान मालिक ने सिक्के को लेकर क्या कहा?
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मकान मालिक मीनाक्षी उपाध्याय का कहना है कब सिक्के मिले और मजदूर उसे लेकर चला, इस बात का पता ही नहीं चला. सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि मेरे घर में खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के मिले हैं. मजदूर हल्के अहिरवार का कहना है कि वो गड्ढा खोद रहा था तो उसे अचानक ये सिक्के मिले, पहले वो इन्हें अपने घर ले गया, लेकिन फिर उसे लगा कि सिक्के पुलिस को दे देना चाहिए. फिर उसमें थाने पहुंच कर टीआई को सिक्के दे दिए.
ये भी पढ़ें- MP Politics: अचानक BJP विधायक के घर पहुंचे दिग्विजय सिंह, हंसते हुए बोले- 'जैसा मैं पहले था वैसा ही हूं'