MP News: इंदौर में कल से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे. इसी बीच आचार संहिता के दौरान इंदौर पुलिस ने करीब 20 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त की है. इंदौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इंदौर से गुजरात जा रही करीब 20 लाख रूपए की 300 पेटी अवैध शराब जब्त की है. सुपारी के कट्टों के बीच शराब को छुपाकर गुजरात ले जाया जा रहा था.


सुपारी के कट्टों के नीचे रखी गई थी शराब
डीसीपी जोन 1 विनोद कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर ट्रक को पकड़ने के लिए 8 जगहों पर पुलिस ने नाकाबंदी लगाई थी. इस दौरान सुपर कॉरिडोर रोड़ पर छोटा बागडदा चौराहे के पास चेक पोस्ट पर सफेद तिरपाल से ढका हुआ एक आयशर वाहन सामने से आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने गाड़ी चालक को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक तेजी से गाड़ी भगाकर ले गया.


आगे कुछ दूरी पर फोर्स ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया और पूछताछ की. वाहन चालक ने बताया कि वो गाड़ी में सुपारी ले जा रहा है. जिसके उसने कागजात भी बताए. लेकिन मामला संदिग्ध लगने पर गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें सुपारी के 123 कट्टो के नीचे छिपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब मिली.


शराब की 300 पेटियां जब्त
पुलिस को गाड़ी से अंग्रेजी शराब की 300 पेटियां बरामद हुई. जिसमें लंदन प्राईड की 120 पेटी, माउंट-6000 की 122 पेटी, रॉयल स्टेज की 08 पेटी, गोवा व्हीसकी की 50 पेटी. इस तरह कुल 20 लाख रुपए कीमत की 300 पेटी शराब जब्त की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है.


पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम जितेंद्र वास्कले, निवासी पालदा इंदौर बताया. चालक जितेंद्र वास्कले ने बताया कि उसे देवास नाके पर गाड़ी दी गई थी जिसे अहमदाबाद लेकर जाना था. पुलिस मामले में जानकारी जुटा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में बरामद हुई शराब किसकी है और कहां ले जाई जा रही थी.


पुलिस ने मामले 300 पेटी शराब जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए, आयशर वाहन की कीमत 18 लाख रुपए, मीठी सुपारी के 123 बोरे जिसकी कीमत 14,76,000  रुपए यानि कुल 52 लाख 76 हजार रुपए का माल जब्त किया है.


यह भी पढ़ें: एक करोड़ मतदाता चुनेंगे एमपी के 6 सांसद, जानें सभी सीटों के इतिहास-समीकरण के साथ सब कुछ