MP News: केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojna) के जरिए मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) में मदद मिलने की बेहद उम्मीद है.हालांकि कांग्रेस (Congress) भी प्रधानमंत्री आवास योजना की टक्कर में कोई बड़ी सौगात देने का आश्वासन वचन पत्र में कर सकती है.इसे लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है.
एमपी में पीएम आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए निम्न आय वर्ग के लोगों को सरकार की ओर से पात्रता घोषित होने पर आवास निर्माण के लिए करीब ढाई लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाती है.यह मदद किस्तों में होती है.इस मदद के जरिए मध्य प्रदेश अभी तक 32 लाख आवास पूर्ण हो चुके हैं.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं इस बात को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की है कि मध्य प्रदेश उन राज्यों में शामिल हो गया है,जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सर्वाधिक लोगों को मिल रहा है.अभी मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में 38 लाख आवास को स्वीकृति मिली है.इस प्रकार से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी को पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए उन्हें बड़े वोटबैंक का लाभ मिलने वाला है.
प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्षपात और भ्रष्टाचार
कांग्रेस नेता और विधायक सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना तो गरीबों के हित के लिए बनाई गई थी, लेकिन मध्य प्रदेश में इस योजना का दुरुपयोग हुआ है.प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्षपात पूर्ण तरीके से लोगों का चयन किया गया है.इसके अलावा योजना को लेकर भारी भ्रष्टाचार भी हुआ है.प्रधानमंत्री आवास योजना में आई करोड़ों रुपए की राशि दूसरे मद में खर्च की जा चुकी है.मध्य प्रदेश के देवास जिले में ऐसा ही एक मामला उजागर हुआ है, जिसकी जांच लोकायुक्त पुलिस कई मुकदमे दर्ज करने के बाद कर रही है.
कांग्रेस की तैयारी
कांग्रेस विधानसभा चुनाव को देखते हुए वचन पत्र तैयार कर रही है.इस वचन पत्र में आवास योजना को भी सम्मिलित किया गया है.कांग्रेस भी गरीबों के आवास को लेकर योजना बना रही है.कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के मुताबिक जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीकरण योजना के तहत पूर्व में मनमोहन सरकार मध्य प्रदेश में गरीबों के लिए बड़ी मल्टी बनाने की राशि स्वीकृत की थी. इसका लाभ मध्य प्रदेश के लाखों लोगों तक पहुंचा है.गरीबों के लिए हमेशा कांग्रेस ने दरवाजे खुले हैं.
ये भी पढ़ें