Indore: शख्स ने लॉकडाउन में घर पर खुद का बनाया 4 सीटर प्लेन, एक घंटे में 250 किलोमीटर भरता है उड़ान
अशोक ने करीब 1.80 करोड़ रु की लागत से 18 महीने की मेहनत के बाद 'दीया' नाम का खुद का 4 सीटर प्लेन खड़ा कर दिया. दो सीटर प्लेन होने की वजह से परिवार सहित यात्रा करने में अशोक को दुश्वारी आती थी.
4 Seater Plane: इंदौर के दामाद ने परिवार की जरूरत पूरा करने के लिए अनोखा काम किया है. केरल निवासी पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर अशोक को परिवार के लिए 4 सीटर प्लेन की जरूरत थी. उन्होंने 18 महीने में ही पत्नी की मदद से खुद का विमान खड़ा कर दिया. लंदन की निजी कंपनी में कार्यरत अशोक फिलहाल परिवार के साथ इंदौर ससुराल आए हुए हैं. अशोक के परिवार में पत्नी सहित दो बेटियां हैं. बताया जाता है कि लंदन में यात्रा करने के लिये आसानी से एयरक्राफ्ट किराए पर मिल जाते हैं लेकिन ज्यादातर एयरक्राफ्ट दो सीटर होते हैं. दो सीटर प्लेन होने की वजह से परिवार सहित यात्रा करने में दुश्वारी आती थी. एबीपी न्यूज को अशोक ने बताया कि 2018 में बर्थडे पर अभिलाषा ने मुझे एक प्लेन राइड गिफ्ट की थी.
परिवार के लिए जरूरत को ऐसे किया पूरा
2 घंटे की यात्रा में किसी पायलट के साथ प्लेन उड़ाया था. उस राइड के बाद विचार आया कि क्यों न मैं भी प्लेन उड़ाना सीख लूं. आखिरकार एक साल में 9 परीक्षाएं और 45 घंटे की उड़ान के बाद मुझे लाइसेंस मिल गया. फिर हम पति पत्नी टू सीटर प्लेन किराए पर लेकर घूमने लगे. परिवार बढ़ने पर 4 सीटर प्लेन की जरूरत महसूस हुई. 4 सीटर प्लेन आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. तभी ख्याल आया कि क्यों न खुद का 4 सीटर प्लेन बना डालूं. बस फिर क्या था, जोहांसबर्ग स्थित एक एयरक्राफ्ट फैक्ट्री से प्लेन असेंबल किट लिया और लॉकडाउन में काम शुरू कर दिया.
इंदौर के दामाद ने बनाया 4 सीटर प्लेन
घर के वर्कशॉप में पत्नी ने मेरी मदद की. करीब 1.80 करोड़ रु की लागत से 18 महीने की मेहनत के बाद 'दीया' नाम का प्लेन खड़ा कर दिया. दीया अशोक की छोटी बेटी का नाम है. दोनों बेटियां तारा और दीया सहित ऑस्ट्रिया, जर्मनी की अशोक सैर कर चुके हैं. दीया विमान एक घंटे में 25 लीटर सादे पेट्रोल से 250 किमी तक उड़ान भर सकता है. अशोक की पत्नी अभिलाषा नर बताया कि लाकडाउन का समय था. हम पति पत्नी दोनों घर से काम कर रहे थे. खाली समय बैठे अशोक का मन हुआ कि समय का सदुपयोग किया जाए और उन्होंने घर पर रहते हुए ही 4 सीटर प्लेन बना डाला. उन्होंने मेरी मां के साथ बड़ी बेटी को लेकर पहली उड़ान भरी. फिलहाल अब हम खुश हैं और चारों मिलकर कहीं की भी यात्रा कर सकते हैं.
Indore: नितिन गडकरी बोले- 'डीजल के मुकाबले 30% तक सस्ते हो सकते हैं इलेक्ट्रिक बसों के टिकट'