IPS Transfer List 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से पहले मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी हुई है. इस तबादला सूची में 47 अधिकारियों के नाम हैं जिनमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं.
मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग में 47 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. आईपीएस अधिकारी गोविंद प्रताप सिंह को जेल विभाग का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. इसी तरह पवन श्रीवास्तव को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
आईपीएस नवनीत भसीन को उज्जैन डीआईजी बनाकर भेजा गया है. पुलिस मुख्यालय भोपाल में डीआईजी के पद पर ओमप्रकाश त्रिपाठी को डीआईजी भोपाल ग्रामीण की कमान सौपी गई है.
भोपाल ग्रामीण डीआईजी मोनिका शुक्ला को पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है. डीआईजी होमगार्ड महेश चंद जैन को नारकोटिक्स विभाग इंदौर का डीआईजी बनाया गया है.आईपीएस साकेत प्रकाश पांडे को डीआईजी रीवा बनाकर भेजा गया है.
डीआईजी छतरपुर अमित सांघी का तबादला डीआईजी भोपाल एस ए एफ में किया गया है. खंडवा डीआईजी वीरेंद्र कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालय में जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी प्रकार भोपाल से डीआईजी प्रशांत खरे को डीआईजी नर्मदापुरम बनाकर भेजा गया है.
इन जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले
इस तबदला सूची में राजगढ़ एसपी धर्मराज मीना को खरगोन स्थानांतरित किया गया है, जबकि भोपाल बटालियन में पदस्थ आगम जैन को छतरपुर एसपी बनाया गया है. भोपाल से पुलिस उपायुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी को दमोह एसपी बनाया गया है, जबकि इंदौर में पदस्थ आदित्य मिश्रा राजगढ़ एसपी के रूप में कमान सौंपी गई है.
इंदौर पुलिस उपायुक्त अभिषेक आनंद को भी श्योपुर एसपी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि आईपीएस मृगखा डेकी को पुलिस अधीक्षक रेल, भोपाल और संतोष कोरी को पुलिस अधीक्षक रेल, इंदौर बनाया गया है. आईपीएस अधिकारी राय सिंह नरवरिया को श्योपुर एसपी से स्थानांतरित कर निवाड़ी एसपी बनाकर भेजा गया है. इसी प्रकार मनोज कुमार राय को एसपी खंडवा, अमन सिंह राठौड़ एसपी शिवपुरी, श्रीमती वाहिनी सिंह को एसपी डिंडोरी, निवेदिता गुप्ता को एसपी सिंगरौली के रूप में नई कमान सौंपी गई है.
सूची में इंदौर सबसे ज्यादा प्रभावित
इस तबादला सूची में इंदौर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. इंदौर के कई अधिकारी बदले जा चुके हैं. इंदौर में बालाघाट से पुलिस उपायुक्त के रूप में विनोद कुमार मीणा, ग्वालियर से ऋषिकेश मीणा को नई जिम्मेदारी सौंपी गई .है इनके अलावा पंकज श्रीवास्तव को डीआईजी बटालियन इंदौर से अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त भोपाल पदस्थ किया गया है.
सिंगरौली डीआईजी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी को पुलिस मुख्यालय में डीआईजी के पद पर पदस्थ किया गया है. अतुल सिंह को भोपाल से डीआईजी खरगोन के रूप में नई पोस्टिंग दी गई है. इसी प्रकार एडिशनल एसपी जबलपुर प्रियंका शुक्ला पुलिस उपायुक्त भोपाल बनाकर भेजा गया है.