MP Budget 2023: युवाओं के लिए 5 बड़े ऐलान, क्या नए वोटर्स को लुभाने में कामयाब हो पाएंगे शिवराज?
Big Announcement for Youth in MP Budget 2023: मध्यप्रदेश में हर बार नए मतदाताओं की संख्या ही सरकार के भाग्य का फैसला करती है. यही वजह है कि इस बार नए मतदाताओं पर पूरा फोकस किया गया है.
MP Budget 2023: चुनावी साल होने की वजह से बजट के हर बिंदु को इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) से जोड़कर देखा जाना जरूरी है. शिवराज सरकार ने जहां पारंपरिक वोट बैंक को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है. वहीं इस बार बजट में खासतौर पर युवाओं का ध्यान रखा गया है. नए मतदाताओं को भी बीजेपी अपनी और आकर्षित करना चाहती है. इसके लिए कई महत्वपूर्ण घोषणा हुई है. खासतौर पर बजट में नौकरियों पर भी फोकस किया गया है.
मध्यप्रदेश में हर बार नए मतदाताओं की संख्या ही सरकार के भाग्य का फैसला करती है. यही वजह है कि इस बार नए मतदाताओं पर पूरा फोकस किया गया है. साल 2023 के बजट में मध्य प्रदेश सरकार ने एक तरफ जहां कोई नया टैक्स नहीं लगाया है. वहीं दूसरी तरफ युवाओं को रोजगार देने के बड़े-बड़े वादे भी किए हैं. आइए जानते हैं उन 5 बड़ी घोषणाओं के बारे में जिसके सहारे बीजेपी ने एमपी में नए मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश की है....
1. MBBS की सीटें बढ़ाईं
सरकार ने एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई हैं जिससे युवाओं का आकर्षण सरकार की ओर बढ़ेगा. अब मध्य प्रदेश में एमबीबीएस की 3605 सीटें होंगी. पहले मध्य प्रदेश में एमबीबीएस की 2055 सीटें ही थी.
2. एक लाख सरकार नौकरियां
मध्य प्रदेश में 100000 नौकरियों का सृजन करने का भी ऐलान हुआ है. बेरोजगारों को खुश करने के लिए सरकार की ओर से यह बड़ी घोषणा की गई है. खास तौर पर 2 साल में 17000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.
3. युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए करोड़ों का खर्च
बजट में युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार ने बड़ी योजना तैयार की है. इस पर सरकार अलग-अलग माध्यमों से करोड़ों रुपए की राशि खर्च करने जा रही है.
4. रोजगार के लिए 200 युवा जाएंगे जापान
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार 200 युवाओं का चयन करते हुए उन्हें रोजगार के लिए जापान भेजेगी. यह पहला मौका है जो इस प्रकार की योजना को बजट में शामिल किया गया है.
5. छह नए इंजीनियरिंग कॉलेज
मध्य प्रदेश के 6 जिले में कॉलेजों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में की जाएगी. इस माध्यम से सरकार कॉलेज के युवाओं को भी खुश करना चाहती है.
ये भी पढ़ें:- MP Budget 2023: चुनावी बजट में शिवराज सरकार की सबको लुभाने की कोशिश, 10 प्वाइंट में समझिए बजट की घोषणाएं