Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम में फिर एक नया कीर्तिमान बना है. कुल पात्र नागरिकों में 5 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने में सफलता हासिल हुई है, अब तक 10 करोड़ 20 लाख 92 हजार 641 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. इसमें 5 करोड़ 20 लाख 77 हजार 158 नागरिकों को वैक्सीन की प्रथम डोज और 5 करोड़ 15 हजार, 483 नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने में मध्यप्रदेश देश में अव्वल है.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया ट्विटर, फेसबुक पर प्रतिक्रिया देते हुए वैक्सीनेशन कार्य में प्रदेशवासियों द्वारा ली जा रही रूचि और उनकी सजगता के लिए धन्यवाद देते हुए सराहना भी की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए सभी आवश्यक सावधानियों को अपनाने के साथ वैक्सीनेशन लगवाना भी बहुत जरूरी है. लक्षित समूह को शत-प्रतिशत वैक्सीन के दोनों डोज लग जाए, इसके लिए जनभागीदारी के साथ टीकाकरण महाअभियानों की श्रंखला चलाई गई, जिसके परिणामस्वरूप मध्य प्रदेश ने टीकाकरण में कई बार रिकार्ड भी बनाए. उन्होंने कहा कि आज हम वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने में देश में नम्बर एक बने हैं.


यह उपलब्धि जनता के सहयोग से प्राप्त की है. इसमें जिले के प्रभारी मंत्री, अधिकारी, चिकित्सकीय अमला, समाजसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, धर्मगुरु, कोरोना वालेंटियर्स, मीडिया के साथियों सहित जनप्रतिनिधियों ने अहम भूमिका निभाई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की जागरूकता जनता और सभी के मिले-जुले प्रयासों से हम लक्षित समूह को शीघ्र ही वैक्सीन की दोनों डोज लगाने में सफल होंगे. 


इसे भी पढ़ें :


Kalicharan Arrested: कालीचरण के समर्थकों ने इंदौर में की विशेष पूजा, कहा- महात्मा गांधी हमारे लिए भी राष्ट्रपिता नहीं 


Madhya Pradesh News: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में इंदौर सबसे आगे, जानें इसकी वजह