(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Urban Body Election: सिंगरौली में 51% मतदाताओं ने किया अपने मत का प्रयोग, EVM में कैद हुई उम्मीदवारों की किस्मत
MP के सिंगरौली में नगरीय निकाय चुनाव में में 51% मतदाताओं ने किया अपने मत का प्रयोग किया. अब आज चुनाव के बाद सभी प्रत्याशियों कि किस्मत EVM में कैद हो गई है.
Voting in Singrauli: नगरीय निकाय चुनाव में महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों का चयन करने के लिए प्रदेश की उर्जाधानी सिंगरौली में बुधवार सुबह सात बजे से नगर निगम के 45 वार्ड के 240 केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई. सुबह सात बजे से पहले ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे. मतदान प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें सामने आई थी. वहीं शाम पांच बजे तक सिंगरौली में 51.54 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीँ EVM में कैद हो गई महापौर-पार्षद उम्मीदवारों की किस्मत
उधर, वार्ड 25, 4, 38 इसके साथ अन्य कई वार्डो में पोलिंग बूथ पर हंगामे की सूचना है. जयंत में दो दलों के नेता मारपीट पर उतारू होने लगे. जयंत के 62 नंबर वार्ड में फर्जी वोटिंग को लेकर जमकर हंगामा हुआ है. बीजेपी कांग्रेस ने एक दूसरे पर बोगस वोटिंग के आरोप लगाए. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत भी बनी. हालात पर काबू पाने बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और मतदान केंद्र से भीड़ को हटाया गया है.
मतदान केंद्र में बी हंगामे की स्थिति
वहीं भरुहां शासकीय स्कूल पोलिंग बूथ पर एक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. बूथ पर मौजूद पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और विवाद शांत कराया. इसके अलावा भी कई अन्य वार्डो में भी फर्जी वोटर को पकड़ा गया है. इससे मतदान केंद्र में हंगामे की स्तिथि निर्मित हो गई.
यह भी पढ़ें:
Indore News: नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के बाद हंगामा, महिलाओं ने बीजेपी प्रत्याशी को दिखाए चप्पल