(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 52 नए मामले, इन शहरों में मिल रहे हैं सबसे अधिक केस
MP News: इंदौर में कोरोना के जिला निगरानी अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि जिले में 10 नए मामले आने के साथ ही अब 44 उपचाराधीन मरीज हैं. उन्होंने कहा कि 10 नए मरीजों में से एक ही अस्पताल में भर्ती है.
Corona in MP: मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 52 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 226 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
क्या कहना है एमपी सरकार का
अधिकारी ने बताया कि कई महीनों के बाद राज्य में एक दिन में कोविड-19 के 50 से ज्यादा मामले आए हैं. महामारी शुरू होने के बाद से राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 10,55,453 मामले आ चुके हैं. अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 10,777 पर बनी हुई है,क्योंकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है.उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 10,44,450 है,जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 226 है.मंगलवार को भोपाल में 14, इंदौर में सात, ग्वालियर में तीन, जबलपुर में दो, हरदा में दो, राजगढ़ में चार, होशंगाबाद में एक, आगर मालवा में एक, सागर में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे.
इंदौर में कोविड-19 के जिला निगरानी अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि जिले में 10 नए मामले आने के साथ ही अब 44 उपचाराधीन मरीज हैं. उन्होंने कहा कि 10 नए मरीजों में से एक अस्पताल में भर्ती है,जबकि नौ घर में आइसोलेशन में रह रहे हैं. भोपाल और इंदौर कोरोना संक्रमण के मामले में हॉट स्पॉट बने हुए हैं. इन शहरों में ही सर्वाधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.
देश में कितने कोरोना केस हैं
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना वायरस के सात हजार 830 नए मामले सामने आए. ये पिछले 223 दिन में भारत में दर्ज किए गए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं.इससे पहले,देश में एक सितंबर 2022 को संक्रमण के सर्वाधिक 7,946 दैनिक मामले दर्ज हुए थे. इस समय देश में कोरोना के 40 हजार 215 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसी के साथ देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर चार करोड़ 47 लाख 76 हजार दो हो गई है.
ये भी पढ़ें