Khandwa Honey Trap: दूसरों को ब्रह्मचर्य का पाठ पढ़ानेवाला व्यापारी हुआ हनी ट्रैप, अलग-अलग नाम से ठगा भी गया
खंडवा में दूसरों को ब्रह्मचर्य का संदेश देनेवाला 52 वर्षीय व्यापारी हनी ट्रैप का शिकार हो गया. अश्लील वीडियो दिखाकर व्यापारी को अलग अलग नाम से चूना भी लगाया गया.
Honey Trap Case in Khandwa: खंडवा में 52 वर्षीय व्यापारी हनी ट्रैप का शिकार हो गया. खास बात है कि व्यापारी खुद दूसरों को ब्रह्मचर्य का पाठ पढ़ाता था. व्यापारी हनी ट्रैप के जाल में सोशल मीडिया के जरिए फंसा. व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो दिखाकर लड़की ने जाल में फंसाया. हनी ट्रैप का शिकार बनाने के बाद व्यापारी से पैसों की मांग की गई. व्यापारी ने ठग के खाते में 5100 रुपए भी डाल भी दिए. दोबारा पैसे मांगे जाने पर व्यापारी चौकन्ना हो गया और थाने में शिकायत दर्ज कराई. व्यापारी का कहना है कि खुद को पुलिस कमिश्नर बताते हुए हनी ट्रैप गैंग के सदस्य ने धमकाया. व्यापारी को कभी मामला निबटाने तो कभी वीडियो हटाने का आश्वासन दिया जाता. सिंधी कालोनी में रहने वाले व्यापारी ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर मोघट रोड थाने में शिकायती दर्ज कराई.
व्यापारी हुआ हनी ट्रैप का शिकार
उन्होंने शिकायत में खुद को वॉट्सऐप के 16 ग्रुप पर ब्रह्मचर्य का पाठ पढ़ानेवाला है. शिकायत के मुताबिक वॉट्सऐप पर अश्लील वीडियो देख खुद पर कंट्रोल खो बैठा और हनी ट्रैप का शिकार हो गया. दूसरे दिन सुबह धमकी देकर 3 बार में 5100 रुपये ऑनलाइन डलवा लिये गए. हनी ट्रैप गैंग के सदस्य की तरफ से और रुपये की मांग की गई. इंकार करने पर अश्लील वीडियो को वायरल कर समाज में छवि को धूमिल करने की धमकी दी गई. 19 सितंबर की सुबह क्राइम ब्रांच के नाम से धमकाया गया.
Mahakal Temple: महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना- 17 स्कूल हटाए गए, 600 परिवार हुए विस्थापित
राकेश अस्थाना के नाम से धमकी
एक अन्य नंबर से कॉल आया में 15000 रुपये जमा कराने को कहा गया और आश्वासन दिया गया कि आपका वीडियो वायरल नहीं होगा. व्यापारी का कहना है कि 18 सितंबर को रात में वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया था. हनी ट्रैप गैंग के सदस्य ने नोएडा क्राइम ब्रांच का हवाला दिया और बताया कि बात नहीं मानने पर छवि खराब करने की धमकी दी गई. धमकी देने वाले ने वॉट्सऐप डीपी पर दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की वर्दी वाली फोटो लगा रखी थी. मैंने परिचितों को बताया तो उन्होंने थाने में शिकायत करने की सलाह दी. खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि मोघट थाने में एक आवेदन आया है. आवेदन में व्यापारी ने हनी ट्रैप कर जबरन छवि खराब करने की शिकायत है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने अपील की है कि सायबर ठग से किसी भी तरह की कोई धमकी मिले या ब्लैकमेल किया जाता है तो सीधे पुलिस को जानकारी दें.