MP News: अगर आप भी है खाने-पीने के शौकीन तो जरूर जाएं इंदौर की 56 दुकान, हर तरह के व्यंजन का उठा सकेंगे लुत्फ
Indore News: इंदौर के 56 दुकान पूरे भारत में मशहूर है. यहां आपको भारत और बाहर के तमाम व्यजंन मिलते हैं. खाने-पीने के शौकीन लोगों को एक बार यहां जरूर जाना चाहिए.
Indore 56 Dukan: मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में अपने प्राकृतिक जगहों, महलों के लिए खूब जाना जाता है. वहीं यहां के जायकों की भी चर्चा पूरे भारत में की जाती है. यहां के पोहे की बात की जाए या खट्टे समोसे की यहां के कई ऐसे व्यंजन मिलते हैं जिनके दीवाने आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारे भी है. इंदौर में घूमने के लिए कई शानदार जगह है पर अगर आप फूडी हैं और आपको खाना-पीना पसंद है तब भी आपको यहां काफी आनंद आएगा. खासतौर पर खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए यहां की 56 दुकान बेस्ट ऑप्शन है.
सुबह 6 बजे से खुलने लगती है 56 दुकान
इंदौर की 56 दुकान सुबह 6 बजे से खुलने लगती है. यहां नाश्ते में आपको पोहा का स्वादिष्ट स्वाद आपको सुबह ही मिलने लगता है. वहीं यहां भारत के पारंपरिक खाने के साथ साथ हॉटडोग, मोमोस और पिज्जा जैसे कई अन्य खाने-पीने की चीजें भी मिलती हैं. इंदौर के इन 56 दुकानों में अगरवाल स्वीट्स, गणगौर स्वीस्ट, मधुराम स्वीट्स जैसे कई नामी-गिरामी आउटलेट भी आपको मिलते हैं.
कैसे पड़ा इसका नाम 56 दुकान
जानकारी के अनुसार इंदौर के इस प्रसिद्ध 56 दुकान में कुल 56 दुकानें हैं इन दुकानों में भारत के अलावा अलग-अलग जगहों का व्यंजन मिलता है. ऐसे इस जगह का नाम 56 दुकान रखा गया है. इस जगह पर सभी दुकान आमतौर पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती हैं. पर शाम के वक्त इस जगह की रौनक ही अलग होती है. शाम में यहां कपल से लेकर बच्चों तक की भीड़ होती है. सबके बीच यह जगह काफी पॉपुलर है. इस जगह पर स्वाद के साथ-साथ स्वच्छता का भी भरपूर ध्यान रखा जाता है. वहीं यहां काम करने वाले लोगों को स्वच्छता का सर्टिफिकेट भी दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: