5G Network in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में 5G नेटवर्क की शुरुआत उज्जैन के महाकाल लोक (Mahakal Lok) से हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने 5G नेटवर्क का शुभारंभ बटन दबाकर किया. उन्होंने कहा कि 5G संचार ही नहीं बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी साबित होगा. बुधवार को भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का आयोजन महाकाल लोक परिसर में किया गया था.
महाकाल लोक से शुरू हुआ मध्य प्रदेश में 5G नेटवर्क
5G नेटवर्क के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने एलान किया महाकाल लोक आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि 5G नेटवर्क आने वाले समय में एक नई क्रांति लाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 5G से इंटरनेट की रफ्तार बढ़ जाएगी. पहले जहां 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती थी, अब 1000 से 1500 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी. इससे हर क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलने वाला है. उन्होंने बताया कि इन्वेस्टर समिट के सिलसिले में मुंबई गए थे. समिट में 5G नेटवर्क पर चर्चा हुई थी. उन्होंने महाकाल लोक से 5G नेटवर्क शुरू करने का प्रस्ताव रखा था. मेरे प्रस्ताव को निजी कंपनी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया. बुधवार को महाकाल लोक से 5G नेटवर्क की शुरुआत हो गई.
विदेश में बैठे प्रोफेसर से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे छात्र
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 5G नेटवर्क से कई क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव आने वाले हैं. अब देश ही नहीं बल्कि विदेश में बैठे प्रोफेसर से स्मार्ट क्लास के जरिए छात्र घर बैठे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. इसके अलावा देशभर के चिकित्सक 5G नेटवर्क के जरिए मरीजों से सीधे जुड़ जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि कृषि के क्षेत्र में भी ड्रोन से किसानों का काम आसान हो जाएगा.