अमरवाड़ा उपचुनाव में 6 प्रत्याशियों को NOTA से भी कम वोट, डिटेल में जानें इस बार इलेक्शन में क्या रहा खास
Amarwara Assembly By Election Result: बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह को रिटर्निंग ऑफिसर ने जीत का प्रमाण पत्र-सौंपा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अमरवाड़ा के विकास का वादा किया.
MP Assembly By Election Result 2024: छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों की घोषणा हो गयी है. निर्वाचन आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह को विधिवत विजयी घोषित किया है. अमरवाड़ा के चुनावी रण में कुल 9 प्रत्याशी उतरे थे. 6 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल के अनुसार नतीजों की अंतिम घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर अमरवाड़ा हेमकरण धुर्वे ने की. परिणाम की घोषणा के साथ बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह को रिटर्निंग ऑफिसर ने जीत का प्रमाण पत्र-सौंपा.
उपचुनाव में किसे मिला कितना वोट?
निर्वाचन आयोग के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह को कुल 83105 मत प्राप्त हुए. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के धीरेन शाह को 3027 मतों से मात दी. धीरेन शाह को 80078, अहिंसा समाज पार्टी के प्रत्याशी चन्द्रदीप तेकाम को 2268, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवीराम उर्फ देवरावेन भलावी को 28723, जनसेवा गोंडवाना पार्टी के एडवोकेट राजकुमार सरयाम को 749, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी की रीता मरकाम को 594, निर्दलीय अतुल राजा उईके को 2232, निर्दलीय पवन शाह सरयाम को 809, निर्दलीय शोभाराम भलावी को 1530 और नोटा को 3403 मत प्राप्त हुए.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में विजय प्राप्त करने पर क्षेत्र की जनता को बधाई दी है. उन्होंने जीत के लिए अमरवाड़ा की जनता का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में प्रदेश और अमरवाड़ा का विकास और तेज होगा.
उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि पिछली बार भी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी. इस बार उपचुनाव में भी बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नतीजे सरकार पर जनता का विश्वास, विचारधारा और जनता के बीच घनिष्ट रिश्ते का प्रतीक है.
अमरवाड़ा में जीत के बाद कमलेश प्रताप शाह का कांग्रेस पर हमला, बोले- 'मैंने गद्दारी की या समझदारी...'