New Judges in MP High Court: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नवनियुक्त 6 नए न्यायाधीशों (Judges) का शपथ ग्रहण आज होगा. प्रधान खण्डपीठ जबलपुर में हाईकोर्ट (High Court) के नए जजों को मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ सुबह 10.30 बजे शपथ दिलाएंगे. जबलपुर के अधिवक्ता मनिंदर सिंह बट्टी, ग्वालियर के अधिवक्ता डी डी बंसल और इंदौर के अधिवक्ता मिलिंद फड़के को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम की सिफारिश पर सरकार ने मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया था.


इसके साथ ही बालाघाट ज़िला जज अमरनाथ केसरवानी, उज्जैन जिला जज प्रकाश चंद्र गुप्ता और इंदौर के जिला जज दिनेश कुमार पालीवाल को भी मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जज बनाने की सिफारिश कॉलेजियम ने की थी.छह नए जजों के शपथ लेने के बाद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में कुल जजों की संख्या 35 हो जाएगी.


अभी भी रिक्त हैं 18 पद
यहां आपको बता दें कि मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में जजों के 53 पद स्वीकृत है.छह नए जजों की नियुक्ति के बावजूद 18 पद अभी भी रिक्त है.मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की तीनों बेंच में करीब चार लाख लंबित मामलों का भारी-भरकम बोझ है.वहीं कुल स्वीकृत पदों के मुकाबले वर्तमान न्यायाधीशों की संख्या कम है. इसी वजह से न्याय-दान प्रक्रिया अपेक्षित गति नहीं पकड़ पा रही है.


मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर और खंडपीठ इंदौर व ग्वालियर में लंबित मुकदमों के हिसाब से पदस्थ न्यायाधीशों की कमी एक बड़ी समस्या बनी हुई है.इसकी वजह है से पुराने मामले निराकृत नहीं हो पाते और नए मामले दायर हो जाते हैं.


यह भी पढ़ें:


Bhopal News: सीएम शिवराज सिंह ने राज्य के बड़े अधिकारियों के साथ की बैठक, पंच-कल्याणक महोत्सव को लेकर दिए ये निर्देश


MP News: दमोह में 16 से 23 फरवरी तक चलेगा महापंचकल्याणक महोत्सव, जानें क्या है पूरा कार्याक्रम