MP News: 'मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है. पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है.' ये पंक्तियां मध्य प्रदेश के पूर्व आईएएस अधिकारी पर सटीक बैठती हैं. कवीन्द्र कियावत की उम्र 63 साल हो चुकी है. बावजूद इसके उन्होंने कुछ कर गुजरने की चाह में उम्र को रोड़ा नहीं बनने दिया.
63 वर्षीय कवीन्द्र कियावत (Kavindra Kiyawat) आज भी स्वास्थ्य का खास ख्याल रखते हैं. उन्होंने 45 किलो मीटर साइकिल चलाकर सुर्खियां भी बटोरी हैं. पूर्व आईएएस अधिकारी अब नए मिशन पर निकले हैं. पिछले साल उन्होंने 45 किलोमीटर साइकिल से यात्रा की थी.
63 साल की उम्र में पूर्व आईएएस की उड़ान
साल 2022 में राजधानी भोपाल से साइकिल चलाकर 45 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद पूर्व आईएएस अब बाइक से नर्मदा परिक्रमा करने जा रहे हैं. राजधानी भोपाल से आज सीहोर पहुंचने पर बाइक सवार कवीन्द्र कियावत का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. पूर्व आईएएस अधिकारी की नर्मदा परिक्रमा ओंकारेश्वर (Omkareshwar) से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि बाइक से नर्मदा की परिक्रमा 12 दिनों में पूरी होगी. कवीन्द्र कियावत का सीहोर के बाद आष्टा में भी लोगों ने अभिनंदन किया.
बाइक से 12 दिनों में करेंगे नर्मदा परिक्रमा
बता दें कि पिछले साल कवीन्द्र कियावत साइकिल की सवारी कर भोपाल से सीहोर आए थे. सीहोर में उन्होंने चिंतामन गणेश मंदिर का दर्शन किया था. रिटायरमेंट के बाद भी फिट रहने का राज उन्होंने खोला. पूर्व आईएएस कवीन्द्र कियावत रोजाना 20 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं. फिटनेस के प्रति उनकी सजगता देखते ही बनती है.
पूर्व आईएएस कवीन्द्र कियावत का कहना है कि स्वस्थ रहने में साइकिलिंग का बहुत योगदान है. बता दें कि कवीन्द्र कियावत भोपाल संभाग के कमिश्रर रहे हैं. सीहोर में भी कलेक्टर के पद पर उन्होंने सेवाएं दी हैं.