Madhya Pradesh News: सांची यूनिवर्सिटी (Sanchi University) में विद्यार्थियों को भगवान श्री कृष्ण की 64 कलाओं से जुड़े रोजगार परख पाठ्यक्रम को शामिल किया जा रहा है. इसके लिए मध्यप्रदेश का संस्कृति विभाग लगातार तैयारी कर रहा है.


मध्य प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने क्या कहा?


कोरोना काल के बीच एक बार फिर इस बात को लेकर चर्चा है कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम रोजगार दिलाने में कितने सहायक बनते हैं. इन सब चर्चाओं के बीच एक नई खबर सामने आ रही है कि मध्य प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण की 64 कलाओं पर आधारित रोजगारमुखी पाठ्यक्रम को लेकर संस्कृति विभाग तैयारी कर रहा है. इन पाठ्यक्रमों को सांची यूनिवर्सिटी द्वारा जोड़ा जा रहा है. इन कलाओं के माध्यम से रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे.

 

64 दिन में सीखी थी 64 कलाएं

 

भगवान श्री कृष्ण ने उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में रहकर 64 दिनों में 64 कलाएं सीखी थीं. इनमें भगवान का श्रृंगार, कलाकृति, नृत्य, मस्तक तिलक, पानी पर मृदंग बजाना सहित अन्य कलाए शामिल हैं. इन कलाओं पर नए पाठ्यक्रम की शुरुआत हो रही है.

 

ये भी पढ़ें :-