Madhya Pradesh: इंदौर की स्वर्ण बाग कॉलोनी में लगी आग, 2 महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत, 5 झुलसे
Indore News: बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोग किराएदार थे. शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. इंदौर के कलेक्टर ने इस कॉलोनी को अवैध बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
![Madhya Pradesh: इंदौर की स्वर्ण बाग कॉलोनी में लगी आग, 2 महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत, 5 झुलसे 7 people including two women died in a fire in Indore's Swarn Bagh Colony; 5 continues treatment ann Madhya Pradesh: इंदौर की स्वर्ण बाग कॉलोनी में लगी आग, 2 महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत, 5 झुलसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/07/3517dc298077aa20ad957fe6c69ede80_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Fire: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर के विजय नगर क्षेत्र की स्वर्णबाग कॉलोनी की एक बिल्डिंग में शनिवार तड़के आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 5 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि आग दो मंजिला इमारत में तड़के करीब 3 बजे लगी. आग की सूचना मिलते ही आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और जल्द ही आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक इस आग में 7 लोगों की मौत हो चुकी थी. आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
आग में 5 लोग झुलस भी गए हैं. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोग किरायेदार थे. वहीं, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. जिस समय बिल्डिंग में आग लगी उस समय सब सोए हुए थे. पहले आग बिल्डिंग की पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी और फिर आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी जद में ले लिया.
कलेक्टर ने कॉलोनी को बताया अवैध, घायलों का हालचाल जाना
इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने एमवाय अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि की. कलेक्टर ने स्वर्णबाग कॉलोनी को अवैध करार देते हुए कहा कि अवैध निर्माण की जांच की जाएगी.
इमारत में नहीं था कोई अग्नि सुरक्षा यंत्र
इमारत के मालिक अंसार पटेल को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनके खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि इमारत में कोई अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं लगाया गया था. मृतकों के नाम आशीष, आकांक्षा, गौरव, नीतू सिसोदिया हैं. वहीं 2 शवों की पहचान अभी तक नहीं हुई है. इसके अलावा इस हादसे में घायल लोगों के नाम फिरोज, मुनिरा, विशाल, हर्षद और सोनाली हैं. फिलहाल पुलिस हादसे का शिकार हुए लोगों की पूरी जानकारी पता करने में जुटी है.
Madhya Pradesh | Five people charred to death after a fire broke out in a two-storey building in Indore.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 7, 2022
The Fire official says, "The fire might have started through a short circuit. It took us 3 hours to bring the fire under control. pic.twitter.com/FNDeDWgm1x
मृतकों, घायलों के लिए किया गया मुआवजे का ऐलान
इस हादसे में मारे गए लोगों के लिए 4-4 लाख रुपए, जबकि घायलों को आरबीसी की धारा के तहत मुआवजा देने का ऐलान किया गया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं.''
इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 7, 2022
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)