75th Independence Day: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में एक माइक्रो आर्टिस्ट ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को गिफ्ट करने के लिए एक सूक्ष्म तिरंगा तैयार किया है. यह तिरंगा मात्र 4×6 एमएम का है. इस सूक्ष्म तिरंगे को तैयार करने में 5 दिन का समय लगा है. खरगोन के माइक्रो आर्टिस्ट अशोक गर्ग (Ashok Garg) ने इस माइक्रो तिरंगे को अपनी कलाकारी से बनाया है. अशोक गर्ग इस से पहले भी कई सूक्ष्म कलाकृतियां बना चुके हैं.
वहीं माइक्रो आर्टिस्ट अशोक गर्ग ने एक बार फिर से अपने माइक्रो आर्ट से लोगों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया है. आर्टिस्ट अशोक गर्ग ने 4×6 एमएम का सूक्ष्म तिरंगा निर्मित किया है, जिसके साथ उसे फहराया भी गया है. इस सूक्ष्म कला के निर्माण के लिए उपकरणों का उपयोग किया गया है. सूक्ष्म तिरंगे के निर्माण में लगभग 5 दिन का समय लगा. अपनी मेहनत की इस कलाकृति को पीएम नरेंद्र मोदी को बतौर गिफ्ट भेजने की इच्छा जताते हुए अशोक गर्ग ने बताया कि जल्द ही वह ऐसे माइक्रो आर्ट से जुड़े कलाकारों की कलाकृति आमजन तक पहुंचाने का जरिया बनेंगे.
ये भी पढ़ें- Bhopal News: आज शिक्षक बनकर छात्रों के बीच जाएंगे CM शिवराज सिंह चौहान, सुनाएंगे तिरंगे से जुड़ी हुई कहानी
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं अशोक गर्ग
साथ ही अशोक गर्ग सहयोग मिलने पर माइक्रो आर्ट की एग्जीबिशन गैलरी बनाने की भी इच्छा जताई है. खरगोन के विवेकानंद कॉलोनी के निवासी अशोक गर्ग सेवानिवृत्त इंजीनियर होने के बावजूद आज भी माइक्रो आर्ट को शौक के रूप में अपना रखा है. 50 सालों से अथक मेहनत कर उन्होंने कई माइक्रो कलाकृतियां बनाई हैं, जबकि अपनी शासकीय सेवा को भी बखूबी निभाया है. इस आर्ट को लेकर उन्हें मध्य प्रदेश सरकार के साथ ही सामाजिक स्तर पर सम्मानित भी किया गया. साथ ही दो बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और तीन बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं.
'ये देश का हो सकता है सबसे छोटा तिरंगा'
अशोक गर्ग ने ये उपलब्धि दुनिया की सबसे छोटे 8x8 एमएम का चेस बोर्ड और मोहरें, 7 एमएम ऊंचाई वाली गणेश प्रतिमा और 2 इंच की बजने वाली बांसुरी बनाकर हासिल की है. उन्होंने बताया, "आज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ का अमृत महोत्सव मना रहा है. घर-घर तिरंगा फहराया जा रहा है. एक कलाकार के नाते मेरी तरफ से भी पांच दिन की मेहनत बाद 4x6 एमएम का तिरंगा बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस आर्ट को मैं पीएम मोदी तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा." उनका कहना है कि आकार को लेकर ये देश का सबसे छोटा तिरंगा हो सकता है.