75th Independence Day: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के मौके पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भोपाल पुलिस (Bhopal Police) की तरफ से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में हर घर तिंरगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नावों पर तिरंगा रैली का छोटे तालाब में आयोजन किया गया. इसमें 40 नौकायान खिलाड़ियों ने 40 नौकाओं में झंंडे के साथ पूरे छोटे तालाब में रैली निकली. इस रैली का नेतृत्व भोपाल के पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर ने की.


इस रैली में नगरीय पुलिस भोपाल के पुलिस कर्मियों ने भी भाग लिया. इस अवसर पर डीसीपी, एसीपी और दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे.  इसी तरह सभी थानों में झंंडा वंदन कार्यक्रम किया गया और थाना प्रभारियों के नेतृृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलग रैलियां निकाली गईं. तिरंगा बाइक के नाम से एक मोटर साइकिल रैली निकाली गई जो कमिश्नर कार्यालय से प्रारंभ होकर लालघाटी चैराहे पर समाप्त हुई, जिसमें लगभग 400 पुलिसकर्मी ने भाग लिया.




ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2022: कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे उज्जैन के जवान बलराम जोशी, बहनें ऐसी मनाती हैं रक्षाबंधन


1 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी महा तिरंगा यात्रा में लेंगे हिस्सा


एक विशेष आयोजन महा तिरंगा यात्रा के रूप में भी रैली निकाली जाएगी, जिसमें करीब 1 हजार के अधिक पुलिस कर्मी और सामुदायिक पुलिस कर्मी के साथ-साथ पुलिस विभाग के साथ काम करने वाले स्टूडेंट्स इंटर्न्स ने भाग लेंगे जो 75 मीटर लम्बा तिरंगा इस यात्रा में लेकर जाएंगे. 75 मीटर तिरंगा का जो महत्व है, वह आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रैली में शामिल किया जाएगा. वहीं पुलिस लाइन गोविंदपुरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तिरंगे की थीम पर अलग-अलग प्रतियोगिता पुलिस परिवार के बच्चों और महिलाओं के लिए आयोजित किया गया. इसमें भी साज-सज्जा तिरंगा की थीम पर तिरंगा मेला आयोजित किया गया. इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.


ये भी पढ़ें- NHM MP Vacancies: मध्य प्रदेश के इस विभाग में निकली नौकरियां, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी