(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Republic Day 2024: 75वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगे से सजा बाबा महाकाल का शिवलिंग, राजाधिराज ने दिए अद्भुत दर्शन
Happy Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस के मौके पर उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल पर भी तिरंगे का रंग चढ़ता दिखाई दिया. पुरोहितों ने मंदिर के शिवलिंग को तिरंगे से सजाया है.
Madhya Pradesh: प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में आज 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भस्म आरती के बाद बाबा महाकालेश्वर के शिवलिंग को तिरंगे से सजाया गया है. श्रद्धालु भी इस अद्भुत श्रृंगार और सजावट को देखकर काफी उत्साहित दिखाई दिए. गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार (26 जनवरी) को दिनभर भगवान महाकाल के मंदिर में भी देशभक्ति का रंग दिखाई देगा.
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी बताते हैं कि मंदिर में धार्मिक के साथ-साथ राष्ट्रीय पर्व को भी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. वहीं गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर पंडित और पुरोहित विशेष रूप से तिरंगे से भगवान महाकाल का श्रृंगार भी करते हैं. इसके लिए भांग, चंदन, अबिर, गुलाल, सूखे मेवे, अष्टगंध, सुगंधित इत्र आदि का उपयोग किया जाता है.
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh: The Baba Mahakaleshwar shivling was decorated with a tricolour after the Bhasma Aarti on the occasion of the 75th Republic Day. pic.twitter.com/PBL3cozL4F
— ANI (@ANI) January 26, 2024
ऐसे किया जाता है भगवान महाकाल का श्रृंगार
महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 4:00 बजे भगवान महाकाल के दरबार के पट खोले जाते हैं. इसके बाद भगवान को जल दूध, दही, शहद, फलों के रस, घी आदि से स्नान कराया जाता है. भगवान महाकाल पर हरिओम का जल चढ़ता है. इसके बाद धार्मिक या राष्ट्रीय पर्व के अनुसार भगवान महाकाल का श्रृंगार शुरू होता है. इस श्रृंगार में नर मुंडो की माला, भांग, सूखे मेवे और अन्य पूजन सामग्री का उपयोग होता है.
आज मनाया जा रहा 75वां गणतंत्र दिवस
भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन संविधान लागू हुआ था. इस मौके पर देशभर में राष्ट्र भक्ति के कार्यक्रम होते हैं, परेड आयोजित की जाती है और तिरंगा फहराया जाता है. बता दें आज देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.
ये भी पढ़ें: MP News: जमानत के बाद पूर्व बिशप परिवार सहित फरार, मिशनरी जमीन के फर्जीवाड़े में बर्खास्त आरोपी की EOW को तलाश