Property of MP Officers: भोपाल. मध्य प्रदेश के 761 अफसरों ने अपनी संपत्ति घोषित कर दी है. इनमें 335 आईएएस,244 आईपीएस और 182 आईएफएस अधिकारी शामिल हैं. वहीं  प्रदेश के 253 आइपीएस में से 244 ने अपनी संपत्तियां बताई हैं. नौ आइपीएस अफसरों ने अभी तक अपनी संपत्ति की जानकारी नहीं दी है. अफसरों द्वारा घोषित की गई अपनी संपत्ति में कई अफसरों के पास घर, जमीन, प्लॉट, फ्लैट आदि हैं, जबकि कई अफसर के पास तो घर तक नहीं है.खास बात यह है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के पीएस मनीष रस्तोगी के पास एक भी घर नहीं है.


प्रमुख सचिव की संपत्ति बढ़ी, डीजीपी की नहीं बढ़ी


प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले तीन साल में उनकी प्रापर्टी बढ़ी है. वहीं डीजीपी सुधीर सक्सेना की संपत्ति ज्यों की त्यों है.सीएम के पीएस मनीष रस्तोगी और उनकी आइएएस पत्नी दीपाली रस्तोगी के पास कोई संपत्ति नहीं है.यहां तक कि उनके पास रहने के लिए खुद के नाम पर घर भी नहीं है.मध्य प्रदेश के चारों महानगरों के कलेक्टरों की बात करें तो इंदौर कलेक्टर की संपत्ति में इजाफा हुआ है,जबकि जबलपुर,भोपाल और ग्वालियर के कलेक्टर की संपत्ति में इजाफा नहीं हुआ है.  


चार महानगरों के कलेक्टरों की संपत्ति


प्रदेश के चार महानगरों के कलेक्टरों ने जो संपत्ति घोषित की है, उसके मुताबिक जबलपुर के कलेक्टर सौरभ के सुमन के पास भोपाल के न्यू मिनाल के पास 1.42 करोड़ रुपए कीमत की जमीन है.जबकि इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी के पास खुद का घर तक नहीं है.तमिलनाडू में उनके नाम से 34.88 लाख रुपये मूल्य की चार जमीन हैं.इसी तरह भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के पास आगरा में फ्लैट और ग्वालियर में प्लाट है. ग्वालियर के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के पास तीन जमीन और दो घर हैं. इस बार खरीदी कीमत और बाजार मूल्य नहीं बताया गया है.


किस अधिकारी के पास क्या क्या है



  • प्रदेश के प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैस के पास भोपाल में तीन प्रापर्टी है.जबकि पंजाब में पत्नी के साथ 1.10 करोड़ रुपए की कीमत का एक घर भी है.प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा दी गई संपत्ति की जानकारी के अनुसार सुधीर सक्सेना के पास यूपी में एक फ्लैट है,जबकि भोपाल में भी प्लाट और फ्लैट हैं. ग्वालियर में भी एक घर है.

  • मप्र के प्रधान मुख्य वन संरक्षक रमेश कुमार गुप्ता की संपत्ति में बढ़ोत्तरी हुई है.2021 और 2022 में उन्होंने 2.97 करोड़ की पांच संपत्तियां बताई थीं.अब 3.66 करोड़ रुपये की 6 संपत्तियां बताई हैं.

  • आइएएस सीएम के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी के पास कोई प्रॉपर्टी नहीं है.उनकी आईएएस पत्नी दीपाली रस्तोगी के पास भी कोई प्रापर्टी नहीं है.दोनों ही अफसरों ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है.

  • एसीएस मोहम्मद सुलेमान की प्रापर्टी कम हो रही है.2023 में सहारनपुर में जमीन बताई. 2022 में मौजूदा प्रापर्टी के अलावा यूपी के गौतमबुद्ध नगर में 90 लाख का फ्लैट था. इससे पहले 2021 में भोपाल में प्लाट था.

  • नगरीय प्रशासन विभाग के पीएस नीरज मंडलोई की ओर से दी गई की जानकारी के अनुसार उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है.उन्होंने 2021 में 4.61 करोड़ की 5 प्रॉपर्टी बताई थी,अब 4.97 करोड़ की छह संपत्तियां बताई हैं.


ये भी पढ़ें


Raipur Congress Conclave: रायपुर से तय होगा कांग्रेस के भविष्य का फैसला, राजस्थान-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए बनेगी रणनीति