Indore News: संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के अनशन से मुश्किल में मरीज, प्रदर्शन कर सरकार को दी चेतावनी
Contract Health Workers Hunger Strike: इंदौर में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनशन की वजह से मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
Contract Health Workers Hunger Strike in Indore: अनिश्चितकालीन हड़ताल के बीच इंदौर में संविदा पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है. तीन सूत्रीय मांगों पर डटे संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने मंगलवार (18 अप्रैल ) को स्वास्थ्य विभाग कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी स्वास्थ्यकर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी तक मांगों को पूरा नहीं किया है. प्रदेश सरकार के रवैये से नाराज संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में आंदोलन कर सरकार को जगाने का काम किया. संविदा स्वास्थ जिला अध्यक्ष नीतू शिंदे के अनुसार 5 जून 2018 की पॉलिसी को लागू करने और वेतनमान बढ़ाने के साथ नियमितीकरण की मांग थी.
मध्य प्रदेश में चरमरायी स्वास्थ्य सेवा
मांग में ये भी शामिल है कि स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देने गए संविदा स्वास्थ्यकर्मियों पर मुकदमे वापस लिए जाएं. उन्होंने कहा कि इंदौर में 900 और मध्य प्रदेश में 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. प्रदर्शनकारी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि भूख हड़ताल के बावजदू मांग पूरी नहीं होने पर वाहन रैली से भोपाल में उग्र प्रदर्शन प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की नाराजगी का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों का अनशन
मध्य प्रदेश में 32000 स्वास्थ्य संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के परिवार भी हैं. संविदा स्वास्थ्य जिलाध्यक्ष ने कहा कि मांग पूरी होने पर शिवराज सरकार का अभी से प्रचार-प्रसार भी शुरू कर देंगे. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल का असर अस्पतालों में पड़ने लगा है. बताया जा रहा कि मरीज को लेकर आए तीमारदारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को इलाज के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है.