Bhopal Student Death: मध्य प्रदेश के भोपाल के एक छात्र की संदिग्ध मौत हुई है. इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस घटना की जांच अब एसआईटी करेगी. सूत्रों के मुताबिक, भोपाल में बीटेक के छात्र की ट्रेन से कटकर मौत को रायसेन पुलिस खुदकुशी मान रही है. वहीं छात्र के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी रेल से कटना बताया गया है, इसलिए पुलिस इसे खुदकुशी मान रही है. इस घटना को लेकर एक जानकारी ये भी सामने आ रही है कि छात्र ने अपने फोन में गूगल पर खुदकुशी कैसे करें ये भी सर्च किया था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार शाम करीब 5:40 बजे पिता के वॉट्सएप पर छात्र का मैसेज आया था. छात्र का मोबाइल घटनास्थल से बरामद हुआ है और इसी से पिता को मैसेज भेजा गया था. अब सवाल ये है कि छात्र ने खुद मैसेज बनाया या फिर उसने किसी और की तरफ से भेजे मैसेज को फारवर्ड किया. इसके बारे में भी जांच की जा रही है, इस छात्र की मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि पुलिस को शुरुआती जांच में ये भी पता चला है कि छात्र ने क्रिप्टो करेंसी में भी निवेश किया था जिसमें उसे खासा नुकसान हुआ था.
इस घटना को लेकर पुलिस ने आस-पास के इलाके से सीसीटीवी भी खंगाले हैं. जिसमें भोपाल में छात्र के स्कूटी से निकलने से लेकर बरखेड़ा तक लगभग 30 किलोमीटर के रास्ते में पेट्रोल पंप या अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि छात्र अकेला है. बता दें कि बरखेड़ा स्टेशन के रेलवे मास्टर को शाम छह बजे सूचना मिली थी कि ट्रैक पर एक लाश पड़ी है, जिसकी जानकारी उसने पुलिस को दी.
Shajapur News: दलित छात्रा को स्कूल जाने से रोकने पर विवाद, दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज