Chhatarpur Car Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में झांसी-खजुराहो मार्ग पर एक गाय को बचाने के प्रयास में कार के पलट जाने से एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई और उनका बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. नौगांव पुलिस थाने के निरीक्षक संजय वेडिया ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 22 किलोमीटर दूर बिलहरी गांव के पास शुक्रवार देर रात को हुआ, जब पीड़ित झांसी से छतरपुर स्थित अपने घर जा रहे थे.


उन्होंने कहा कि एक गाय को बचाने के प्रयास में कार चला रहे अंकुर अग्रवाल (27) ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार फिसलकर पलट गई. अधिकारी ने बताया कि श्यामलाल अग्रवाल (70) और उनकी पत्नी मंजू (60) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकुर गंभीर रुप से घायल हो गया. उन्होंने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को कार से बाहर निकाला तथा घायल व्यक्ति को पास के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.


Bhind News: भिंड में हर-घर तिरंगा अभियान के नाम पर सचिवों से मांगे गए पांच-पांच हजार, सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल


झांसी खजुराहो फोरलेन एनएचएआइ पर आए दिन हादसे होते रहते हैं और इससे पहले भी इस पर कई बार हादसे हुए हैं. इस फोरलेन पर कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा व ट्रक की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार निर्धारित की गई है. इस रफ्तार के लिए जगह-जगह बोर्ड लगाए हैं, लेकिन एनएचएआइ पर आवारा मवेशियों को लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हुए हैं. इन आवारा मवेशियों की वजह से यात्रियों अपनी जान गवांनी पड़ रही है.


MP News: मध्य प्रदेश में 51 जिला पंचायतों में से 41 पर बीजेपी का कब्जा, 8 पर कांग्रेस ने मारी बाजी