MP News: इंदौर (Indore) में दीपावली (Diwali 2021) पर खरीदी के लिए हर कोई आतुर रहता है. ये ही वजह है कि मेन्स वियर से लेकर लेडीज वियर मार्केट और शॉप्स में बेतरतीब भीड़ लगी रहती है. इसी बीच मिनी मुंबई कहलाने वाले इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने तूल पकड़ लिया है और विवाद अब साम्प्रदायिक तनाव की ओर बढ़ चला है. हालांकि, इंदौर पुलिस (Indore Police) ने मामले में अब तक धैर्य रख कार्रवाई की ताकि किसी भी प्रकार का तनाव न पनपे.


दरअसल, पूरी घटना इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के एम.जी.रोड़ स्थित अपोलो टॉवर की है. जहां एक बुटीक पर सोमवार को एक नाबालिग लड़की कपड़े खरीदने पहुंची थी और उसने कपड़े खरीद कर स्टीचिंग के लिए दिए थे. आरोप है कि इसके बाद जब वो नाबालिग दुकानदार के पास कपड़े लेने पहुंची तो दुकान में मौजूद विक्रेता साम्या अली और साजिद अली ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और कपड़े के दोगुने दाम की डिमांड करने लगे. ऐसे में नाबालिग ने अपनी बहन को तुरंत बुलाया और जब दोनों बहनों ने बुटीक संचालक से बात की तो बात और बिगड़ गई. कुछ समय बाद दुकान पर हंगामा खड़ा हो गया. 


थाने में दर्ज कराया गया मामला 


इधर, जब विवाद बढ़ा तो मामला देर रात थाने तक जा पहुंचा. महिला एसआई अनुराधा लोधी को युवतियों ने शिकायत की लेकिन आरोप लगाया जा रहा है कि महिला पुलिस अधिकारी समझौते के लिए दबाव बनाती रहीं. इधर, इस मामले की भनक जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को लगी, वैसे ही संगठन के कार्यकर्ता देर रात थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे. शिकायतकर्ता के मुताबिक, उनके साथ गाली गलौज और अस्मत लूटने की कोशिश की गई है. लिहाजा, मामले ने तूल पकड़ लिया और बुटीक पर हुआ विवाद साम्प्रदायिक रूप में नजर आने लगा.


इसके बाद हिन्दू संगठनों के साथ ही सिंधी समाज भी मैदान में उतर आया. ऐसे में पुलिस पर दबाव पड़ा और पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया. इस मामले को लेकर आक्रोशित सिंधी समाज के अध्यक्ष दीपक बाबा ने संगठन के साथ डीआईजी ऑफिस पर जाकर ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.


विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री ने कही ये बात 


विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री रवि कसेरा ने भी पुलिस को ज्ञापन सौंपकर मीडिया के सामने आकर कहा कि अब हमारा धैर्य टूट चुका है और दीपावली के बाद इस पूरे मामले में संगठन उग्र विरोध करेगा. विवाद में पीड़ित युवतियों ने बताया कि उनके साथ बेहद ही गलत व्यवहार किया और मारपीट, गाली गलौज के अलावा उनके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया गया जो निंदनीय है. फिलहाल, मामले ने साम्प्रदायिक तूल पकड़ लिया है. ऐसे में आने वाले समय मे ये विवाद और गहराता नजर आ रहा है. लिहाजा, पुलिस हर कदम फूंक फूंककर रख रही है.


ये भी पढ़ें :-


MP News: बार बार ससुराल आने पर साले ने जीजा को पीट-पीट कर मार डाला, बिछुआ गांव की घटना


मध्य प्रदेश : गुना जिले में डिवाइडर से टकराई कार, दर्दनाक हादसे में मां-बेटी समेत तीन की मौत, 3 घायल