Indore: इंदौर में खेलने के दौरान बालकनी से गिरा मासूम, लापरवाही के चलते हुआ बड़ा हादसा
MP News: इंदौर में घर में खेल रहा डेढ़ साल का मासूम बच्चा बालकनी से गिरा. यह पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई, वहीं इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.
![Indore: इंदौर में खेलने के दौरान बालकनी से गिरा मासूम, लापरवाही के चलते हुआ बड़ा हादसा A Child fell from Balcony During Playing in House in indore Watch CCTV Video ANN Indore: इंदौर में खेलने के दौरान बालकनी से गिरा मासूम, लापरवाही के चलते हुआ बड़ा हादसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/20/c606af7612f728b1a9a5de98bc9312691703055366740584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Child Death: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां पर एक 3 साल के मासूम की इतनी दर्दनाक तरीके से हादसे में मौत हो गई कि अब हर एक परिजन को अपने छोटे बच्चों की चिंता सताने लगी है. यहां पर अपने घर में खेल रहा एक 3 साल का मासूम बच्चा अपनी बालकनी से ऐसा गिरा की उसकी जान ही चली गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
जानकारी अनुसार यह हादसा इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के रूपेश नगर का है. यहां पर 3 साल का मासूम शशांक अपने भाई के साथ घर की पहली मंजिल की बालकनी में खेल रहा था. घर में खले रहे शंशाक को ये पता नहीं था कि ये उसके छोटे से जीवन का आखिरी खेल होगा और उसके बाद जो हुआ वो तो न मासूम ने सोचा था और ना ही इसके परिजनों ने.
दरअसल 25 सितंबर को दोपहर में 3 साल का शशांक अपने भाई के साथ बालकनी में खेल रहा था और अचानक कुछ ऐसा हुआ कि वो पहली मंजिल से गिर गया. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल शशांक को इलाज के लिए तुरंत एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया जहां बच्चे की इलाज के दौरान सोमवार रात मौत हो गई. ये दर्दनाक घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
MP Onion Price: 300 किलो प्याज बेचने पर मिले सिर्फ दो रुपये, कीमत देखकर किसान के आंखों से छलके आंसू
इस घटना के दौरान जब शशांक जमीन पर आ गिरा तो पड़ोस में रहने वाली युवती दौड़कर आई और उसे उठा लिया. यह घटना इतनी भयावह थी कि तेजी से पूरे हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं शहर के हर उस घर मे चिंता बढ़ गई है जिनके बच्चे छोटे हैं. क्योंकि जरा सी लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा हो गया. वहीं ये घटना उन परिजनों के लिए सबक है जो बच्चों को बेफिक्र होकर खेलने के लिए छोड़ देते है.
इधर इस हादसे के सामने आने के बाद एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. पुलिस थाना एमआईजी में सामने आए हादसे के हर पहलू की जांच पुलिस कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)