Indore Crime News: शादी समारोह में मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा गया युवक, लोगों ने जमकर धुनने के बाद पुलिस को सौंपा
MP News: एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया की हीरा नगर क्षेत्र के एक शादी समारोह में मोबाइल चोर पकड़ा गया है.पकड़े गए चोर के साथ अन्य लोग भी थे जो मौके से फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
शादी समारोह में चोरी करने वाले गिरोह का एक सदस्य मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया.लोगों ने उसकी जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान मौके से उसके अन्य साथी फरार हो गए. पुलिस मोबाइल चोर के साथियों की तलाश कर रही है.
कहां का है मामला
दरअसल इंदौर में शादी समारोह में चोरी करने वाली गैंग सक्रिय है. गुरुवार रात शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह का आयोजन था. इसमें मोबाइल और गिफ्ट चोरी करने वाले गैंग ने शादी समारोह में शामिल होकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान एक युवक को मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. पहले तो लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.पकड़े गए युवक के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए. इसमें से एक मोबाइल चोरी का और एक आईफोन चोर खुद का बता रहा है.पिटाई के बाद पकड़े गए चोर को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस का क्या कहना है
एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया की हीरा नगर क्षेत्र के एक शादी समारोह में मोबाइल चोर पकड़ा गया है.बताया जा रहा है की पकड़े गए चोर के साथ अन्य लोग भी थे जो मौके से फरार हो गए.चोर के पास से चोरी के मोबाइल भी जब्त किए गए हैं.आरोपी ने शादी समारोह से चोरी करना कुबूल किया है.वही समारोह में लगे सीसीटीवी फुटेज भी लिए गए हैं. उसके आधार पर चोर गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
गौरतलब है कि शादी समारोह में चोरी की यह पहली घटना नहीं है. शहर में पिछले काफी समय से शादी समारोहों में चोर दूल्हा-दुल्हन को मिलने वाले व्यवहार में लिफाफे, गिफ्ट और गहनों पर हाथ साफ कर फरार हो जाते हैं.शहर में सक्रिय ऐसे गिरोहों में नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं. इसके विडियो भी कई बार सामने आए हैं. फिलहाल पकड़ा गया चोर पुलिस की गिरफ्त में है. उसकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें