Bandhavgarh Tiger Reserve Tigress Dead: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में संदिग्ध परिस्थिति में बाघिन (Tigress) का शव मिला. इसकी जानकारी मिलते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मौत के कारण की जांच में जुट गए. विश्वविख्यात बांधवगढ टाइगर रिजर्व में रविवार की देर रात बाघिन का शव पार्क के गश्ती दल को टाइगर रिजर्व के गेट नंबर एक ताला जोन के दमना बीट अंतर्गत घोड़ा डेमन नामक स्थान पर मिला है. जिस बाघिन का शव मिला है वह बाघिन वयस्क बताई जा रही है. इस घटना की जानकारी के बाद पार्क के आला अधिकारी मौके पर पंहुचे. 


वहीं देर रात और अंधेरा होने के कारण जांच और अग्रिम कार्यवाही सोमवार की सुबह से शुरुआत की गई. प्रबंधन के मुताबिक मृत बाघिन की उम्र 10 से 11 साल की है और मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किया जा सकेगा.