Indore News: इंदौर में एक तरफा इश्क में  दीवाने आशिक ने अपनी महबूबा से बेइंतहा मोहब्बत को साबित करने के लिए अपने आप को अपनी महबूबा के दहलीज़ पर किया आग के हवाले जिसमें बचाने आई युवती की मां और जीजा भी झुलस गए. मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा एकतानगर में एकतरफा प्रेम में एक युवक ने युवती के घर जाकर खुद को आग लगा ली उसे बचाने के लिए युवती की मां और उसका जीजा आया इसमें वह दोनों भी झुलस गए. खुदकुशी की कोशिश करने वाले युवक का नाम आकाश है बताया जाता है कि वह युवती से एकतरफा प्रेम करता है इसी के चलते वह युवती के घर पहुंच गया. जहां उसने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली वही तीनों को एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है वही आकाश की हालत गंभीर बनी हुई है.


युवती के घर के बाहर लगाई आग
दरअसल पूरी घटना आजाद नगर थाना छेत्र के इंदिरा एकता नगर की है आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी के अनुसार आकाश साहू अपनी शादीसुदा महिला मित्र से मिलने शुक्रवार देर शाम अपनी घर पहुंचा तभी महिला की माँ ने बेटी के घर पर नही होने की बात कही यह सुनते ही आशिक आकाश ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली अकाश को जलता देख बचाने में युवती की माँ और उसका दामाद भी झूलझ गया तीनो घायलों को एम्बुलेंस की मदद से तुरन्त एमवाय अस्पताल पहुचाया गया. जहां आकाश की हालत गंभीर बताई जा रही है तीनो ही बयान देने की हालात में नहीं है. वहीं महिला का अरोप है कि आकाश उन्हें पिछले काफी समय से धमका रहा था हर बार मिलने का दबाव बनाता था और कल भी कहा कि तू मिलने नहीं आई तो तेरे घर मे किसी को मार दूंगा या खुद मर जाऊंगा इस मामले में महिला पहले भी पूलिस को अपनी शिकायत दर्ज करा चुकी है.


यह भी पढ़ें:


Indore Corona Update: इंदौर में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए तीन हजार से ज्यादा नए मामले, अब इतने हैं एक्टिव केस


MP News: राजनीतिक ड्रामे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले दिग्विजय सिंह और कमलनाथ