Bhopal News: मध्य प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में उभर रही आम आदमी पार्टी (AAP) की दोनों ही प्रमुख पार्टी बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) को सोशल मीडिया के माध्यम से जबाव देगी.बुधवार को राजधानी भोपाल में आम आदमी पार्टी का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया.इसमें AAP के मप्र प्रभारी और राज्य सभा सांसद संदीप पाठक शामिल हुए. इस कार्यक्रम में देश की सबसे बड़ी शायर अंजुम रहबर ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली.


मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की योजना क्या है 


इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को सियासी चुनौती देने के लिए प्लान बनाया. आम आदमी पार्टी के इस प्लान के तहत पार्टी बीजेपी और कांग्रेस को सोशल मीडिया के माध्यम से चुनौती देगी.आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने मीडिया को बताया कि उनकी पार्टी सोशल मीडया के वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मप्र की जनता तक पहुंचेगी. आम आदमी पार्टी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है वे सभी वाट्सअप ग्रुप बनाए. इन ग्रुप में 100-100 सदस्यों को जोड़ें.


पाठक ने बताया कि सत्ताधारी दल बीजेपी मीडिया पर अपना हक जता सकता है,लेकिन सोशल मीडिया पर नहीं.उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से प्रदेश की जनता को बीजेपी और कांग्रेस की कथनी व करनी बताएंगे. 


नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
भोपाल के मानस भवन में आम आदमी पार्टी के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम में संदीप पाठक ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और आगामी विधानसभा चुनाव में जुटने के लिए संकल्प दिलाया.प्रदेश में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का ये दूसरा शपथ ग्रहण समारोह था.


इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पाठक ने कहा कि अगले 30 दिन के अंदर प्रदेश में पूरा संगठन तैयार करना है.संगठन को मजबूत करने के लिए हम अगले 15 दिन के अंदर फिर जुटेंगे और सर्किल इंचार्ज बनाएंगे.हमें गांवों तक अपनी टीम तैयार करनी है और आप सभी पदाधिकारियों को इसमें जुटना है.शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पहले मशहूर शायर अंजुम रहबर ने आम आदमी पार्टी की विकास और भ्रष्टाचारमुक्त नीति पर विश्वास जताते हुए डॉ.संदीप पाठक की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्ता ली.


मध्य प्रदेश में AAP का CM फेस कौन है


पाठक ने कहा कि आने वाले चुनाव में हम अपने मुद्दे लेकर जनता के बीच जाएंगे और जनता से मांगेंगे कि एक मौका अरविंद केजरीवाल को भी दें. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता में इतनी ताकत है कि वो इस सल्तनत को उखाड़ फेंकेगी.मध्य प्रदेश में सीएम फेस को लेकर संदीप पाठक ने कहा कि मध्य प्रदेश में पार्टी मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी लेकिन चेहरा कौन होगा फिलहाल यह तय नहीं हुआ है.जल्द ही पार्टी का सीएम फेस तय हो जाएगा.


ये भी पढ़ें


Bhopal Honey Trap Case: अनजान महिला से दोस्ती पड़ गई भारी, नकली पुलिस से कार्रवाई की धमकी दिलवाकर अधिकारी से ऐंठे रुपये