AAP on MP Elections 2023: आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रदेश अध्यक्ष व सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल (Rani Agrawal) ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं. रानी अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को इलाज की जरूरत है. एमपी के सरकारी अस्पताल खुद वेंटीलेटर पर हैं. अस्पतालों में डॉक्टरों का अभाव है. मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल रहा है. आप प्रदेश अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि अगर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो दिल्ली की तर्ज पर एमपी में हर गरीब को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा. 


मध्य प्रदेश में खराब स्वास्थ सुविधाओं को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने शिवराज सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं वेंटीलेटर पर हैं. प्रदेश के अस्पतालों को खुद इलाज की जरूरत है, वहां मरीजों का इलाज क्या होगा. आप प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि शहरी इलाकों के कुछ अस्पताल छोड़कर बाकी सरकारी अस्पतालों की इमारतें इतनी जर्जर हैं कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है. अस्पतालों में न तो डॉक्टर मिलते हैं और न ही दवाइयां मरीजों को मिल रहीं है. मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल लाया जाता है लेकिन समय पर सही और बेहतर इलाज न मिलने के कारण कई मरीज तो दम तोड़ देते हैं. 


अस्पताल में 95 फीसदी डॉक्टरों की कमी
आप प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालत खासी खस्ता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में महज 5 प्रतिशत डॉक्टर ही स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मा संभाल रहे हैं जबकि 95 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं. आम आदमी की सेहत से जुड़े मामले में प्रदेश सरकार पूरी तरह नाकाम है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार आई तो पंजाब और दिल्ली की तरह स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा और मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे.  


आप प्रभारी ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि मध्य प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर और मुफ्त इलाज मिल सके और दिल्ली में हमारी सरकार ने ये करके भी दिखाया है. दिल्ली में हर मेडिकल जांच और बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है. अब बारी मध्य प्रदेश की है यहां भी हम शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करके दिखाएंगे.


यह भी पढ़ें: Asad Ahmad Encounter: अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव का एक और बयान, कहा- 'माफिया की लिस्ट बने तो गोरखपुर...'