Rani Agrawal on CBI Summons Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (आप) की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने बीजेपी की केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्य योजना से पीएम मोदी डर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि पीएम मोदी उन्हें गलत तरीके से फंसा कर कार्रवाई कर उन्हें जेल में डालने की तैयारी कर रही है.
आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल इंदौर में पार्टी की बैठक के लिए शनिवार को इंदौर पहुंची. उन्होंने माना है कि आगामी विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है. उन्होंने उम्मीद भी जताई कि इस बार राज्य में जनता बदलाव करेगी और आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद देकर मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी.
राज्य की जनता दो बड़ी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी की सरकार पर ही भरोसा दिखाती है. ऐसे में राज्य में चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि आप ईमानदार पार्टी है और सत्य की राह पर चल रही है, जनता जागरूक हो गई है. उन्होंने कहा कि 75 साल से राज्य में कांग्रेस और बीजेपी की सरकार रही है, लेकिन आम जनता आज भी छोटी-छोटी समस्या से परेशान है, इसलिए अब जनता तीसरी पार्टी को मौका देगी. वहीं उन्होंने कहा कि राज्य में विकल्प के तौर पर जनता आम आदमी पार्टी को चुनेगी.
बीजेपी सरकार पर निशाना साधा
वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में चुनाव में उतरने से किस पार्टी को नुकसान होगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सभी पार्टी का अपने काम का पैमाना है. हालांकि 2018 में आम आदमी पार्टी का वोट फीसद कम था, लेकिन लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिला था. वहीं सिंगरौली जिले से आम आदमी पार्टी की महापौर ने कहा कि निगम में बीजेपी काम नहीं करने दे रही है, काम करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में लाडली बहन योजना को लेकर आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल दिखावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप पार्टी गठबंधन नहीं करती है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राज्य के सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे और जीतेंगे.
पीएम मोदी पर भी निशाना साधा
वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया को जेल में डाले जाने के सवाल पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ईडी और सीबीआई का गलत उपयोग कर बीजेपी की सरकार दबाव बनाकर काम करती है. आम आदमी पार्टी के कार्य योजना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि प्रधानमंत्री उन्हें गलत तरीके से फंसा कर कार्रवाई कर उन्हें जेल में डालना चाह रही है.
साथ ही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. वहीं प्रदेश में संगठन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. आप पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए जून तक प्रत्याशी के नाम आये हैं. उन्होंने कहा कि एक लिस्ट निकल चुकी है, दूसरी भी जल्द ही निकलेगी.
ये भी पढ़ें: Liquor Policy Case: सीएम अरविंद केजरीवाल का तंज, कहा- 'शाम 7 बजे मैंने PM नरेंद्र मोदी को 1 हजार करोड़ रुपये दिए'