MP Politics: ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल के बाहर AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, लगाये 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर
MP News: केंद्रीय मंत्री के घर का गेट लगे होने के कारण आप कार्यकर्ता अंदर नहीं जा पाए और गेट पर ही पोस्टर चिपका दिए. इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल की बात दोहराई.
AAP Protest in Front of Jyotiraditya Scindia House: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ देश भर में आम आदमी पार्टी के द्वारा मोदी हटाओ देश बचाओ कैंपेन शुरू किया गया है. इसके तहत आज (2 अप्रैल) ग्वालियर में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा फूलबाग चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पीएम मोदी को हटाने की मांग की गई.
इस दौरान वे अपने हाथों में दिल्ली के तहत मोदी हटाओ देश बचाओ नारो की तख्तियां लिए हुए थे, इसे लेकर दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज किए हैं. आप कार्यकर्ताओं के एक दस्ते ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शाही महल जयविलास पैलेस के गेट पर पहुंचकर पोस्टर चिपकाए हैं.
फूलबाग पर किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रव्यापी आह्वान पर रविवार को फूलबाग गेट पर इकट्ठे हुए और सभी अपने हाथों में मोदी हटाओ देश बचाओ नारे लिखी हुई तख्तियां लिए हुए थे और यही नारा भी लगा रहे थे. इस बीच युवा कार्यकर्ताओं का एक जत्था जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं, जयविलास पैलेस के मुख्य दरवाजे पर पहुंच गया. हालांकि गेट बंद होने के कारण वे अंदर तो नहीं जा पाए, लेकिन उन्होंने गेट पर ही मोदी हटाओ देश बचाओ लिखे पोस्टर चिपका दिए. इस दौरान पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि गुप्ता और आप की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मनीक्षा सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
आप कर्यकर्ताओं ने दोहराई CM केजरीवाल की बात
फूलबाग पर चल रहे इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता एकत्रित हुए और सभी अपने हाथों में मोदी हटाओ देश बचाओ की तख्तियां लिए हुए थे. आप की प्रदेश पदाधिकारी रुचि गुप्ता के अनुसार सीएम केजरीवाल ने साफ कहा है कि दुर्भाग्य से हमारे देश के प्रधानमंत्री पढे-लिखे नहीं हैं, इसलिए वह आप द्वारा किये गए शिक्षा में सुधार की योजनाओं को पचा नहीं पा रहे हैं. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली, पंजाब जैसे राज्यों में शिक्षा के स्तर में प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा सरकारी स्कूलों में सुधार किया है और यह सब मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में हुआ.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ ही गलत कार्रवाई कर दी और उन्हें जेल भेज दिया. यह विडंबना है कि सिसोदिया जेल में हैं जबकि देश के हजारों करोड़ों रुपये को डकारने वाले गौतम अडानी के साथ पीएम मोदी प्लेन में घूम रहे हैं. आम आदमी पार्टी की मांग है कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके पद से हटाया नहीं जाएगा तब तक देश का भला नहीं हो सकता. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने मोदी हटाओ देश बचाओ कैंपेन शुरू किया है.
ये भी पढ़ें: Indore Crime: दो सगे भाइयों को जिला कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, चाकू से गोदकर की थी युवक की हत्या