Aarakshan Bachao Andolan: भोपाल में आज भीम आर्मी का शक्ति प्रदर्शन, कई प्रमुख रास्ते बंद, इन मार्गों को किया गया डायवर्ट
प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व घोषणा के अनुसार आज 12 फरवरी को भीम आर्मी का शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है.इसे देखते हुए कई मार्ग बंद कर दिए हैं व वाहनों के आवागमन के लिए कई के रास्ते बदल दिए गए हैं.
Bhopal News: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में शक्ति प्रदर्शनों का दौर जारी है. बीते महीने करणी सेना परिवार ने प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाई थी, उसी कड़ी में रविवार को भीम आर्मी अपनी दमदारी दिखाने जा रही है. भीम का आर्मी का आज रविवार को राजधानी भोपाल में सम्मेलन व शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है. आयोजन को लेकर राजधानी भोपाल के कई प्रमुख रास्ते बंद हैं जबकि कई मार्गों को डायवर्ट किया गया है.
पिछले माह किया था भोपाल में प्रदर्शन का ऐलान
भीम आर्मी का यह प्रदर्शन आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण के आह्वान पर हो रहा है. चंद्रशेखर रावण ने गत जनवरी की 12 तारीख को ही प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गढ़ मुरैना में ऐलान कर दिया था कि आगामी 12 फरवरी को राजधानी भोपाल में भीम आर्मी का बढ़ा प्रदर्शन होगा. चंद्रशेखर रावण की अपील के बाद ही आज राजधानी भोपाल में भीम आर्मी का शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है.
ट्रैफिक सुगम बनाने के लिए डायवर्ट हुए मार्ग
भीम आर्मी के प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी भोपाल में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए कई मार्गों को डायवर्ट किया गया है. राजगढ़-ब्यावरा की ओर से आने वाले वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेड़ा जोड़, चौपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, भेल दशहरा मैदान से जम्बूरी मैदान पार्किंग स्थल की ओर आएंगे.
- इन्दौर की ओर से आने वाले वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ा कला, भेल दशहरा मैदान जम्बूरी मैदान पार्किग स्थल की ओर आएंगे.
- सागर, रायसेन की ओर से आने वाले सारे वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर, रत्नागिरी, जेके रोड, आइटीआइ तिराहा, भेल दशहरा मैदान से पार्किंग स्थल की ओर आएंगे.
भोपाल में वैकल्पिक मार्ग
- महात्मा गांधी चौरााहे से कैरियर कॉलेज की ओर आने वाला यातायात भेल गेट नम्बर 6 से गुलाब उद्यान तिराहा कस्तूरबा अस्पताल से होकर आइएसबीटी चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे.
यात्री बसों का डायवर्सन
- नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी. बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
- सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी.
गृहमंत्री के गढ़ मुरैना में गरजे थे चंद्रशेखर
बता दें कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गढ़ मुरैना में जनवरी में भीम आर्मी की आमसभा का आयोजन किया था. आमसभा में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण शामिल हुए थे. उन्होंने आमसभा में मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया था. चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया था कि बीजेपी सरकार दलितों का अपमान कर रही है. उन्होंने 12 फरवरी को भोपाल में प्रदर्शन की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि हम ना किसी को गाली देते हैं और ना किसी समाज के खिलाफ कुछ बात करते है. हम बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायी संविधान को मानते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनौती देते हुए कहा था कि आप कितनी ही फोर्स लगा लेना आप फ्लाइट कैंसिल करा देना आप ट्रेन कैंसिल करा देना, भोपाल में पैर रखने की जगह नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें :-MP Election 2023: एमपी में AAP ने फूंका चुनावी बिगुल, इंदौर से की प्रदेशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत