MP Elections 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इसी साल विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कैम्पेनिंग शुरू कर दी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अलग-अलग जिलों का दौरा कर जनता के बीच अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से दो पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने मोर्चा संभाला है और विशेषकर उन विधानसभा क्षेत्रों पर खास फोकस कर रहे हैं जहां कांग्रेस को पहले हार मिली थी. वहीं, इस बीच एबीपी ने सी वोटर के साथ मिलकर सीएम के चेहरे को लेकर एक ओपिनियन पोल कराया है जिसमें जानने की कोशिश की गई है कि लोग सीएम पद पर किसे देखना चाहते हैं. आइए जानते हैं पोल के नतीजे...


एबीपी- सी वोटर के सर्वे में सीएम शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. पोल में शामिल 37 प्रतिशत लोगों की पसंद जहां शिवराज हैं जबकि 36 प्रतिशत लोग कमलनाथ को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी समर्थकों की कमी नहीं है, पोल में शामिल 12 प्रतिशत लोगों को लगता है कि सिंधिया को मध्य प्रदेश का मख्यमंत्री बनना चाहिए.  ABP न्यूज़ के लिए सी वोटर ने मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में 17 हजार 113 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मई से 26 जून तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत से कांग्रेस के हाथ से गई थी सत्ता
वहीं, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की बात करें तो महज एक प्रतिशत लोग ही ऐसे हैं जो उन्हें सीएम पद की जिम्मेदारी संभालते हुए देखना चाहते हैं. ओपिनियन पोल में 14 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्हें इनमें से कोई भी चेहरा सीएम के रूप में पसंद नहीं है. बता दें कि 2018 में कांग्रेस ने सरकार बनाई थी और कमलनाथ सीएम बने थे लेकिन 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगावत कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. जिसकी वजह से कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. इसके बाद सिंधिया के खेमे वाले विधायकों के साथ मिलकर बीजेपी ने एकबार फिर मध्य प्रदेश में सरकार बनाई थी.


ये भी पढ़ें- Indore Crime: इंदौर में युवक की दिनदहाड़े हत्या, बीच सड़क दौड़ा-दौड़ाकर चाकुओं से गोदा, देखते रहे राहगीर