ABP C Voter Survey: इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इन तीनों राज्यों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. इस बार के चुनाव में इन तीनों राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी दस्तक दे रही है.दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाकर 'आप' के हौंसले बुलंद हैं. वह इन तीनों राज्यों में जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है.इस बीच एबीपी न्यूज और सी वोटर ने एक सर्वे किया है. इसमें लोगों से पूछा गया कि क्या आप कि एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान में आप के चुनाव लड़ने से नुकसान किसे होगा ? इस सवाल के जवाब बड़े दिलचस्प मिले. आइए जानते है कि लोगों का क्या कहना है.
लोगों से क्या पूछा गया था सवाल
इस सवाल पर जवाब देने वाले अधिकांश लोगों का कहना था कि आम आदमी पार्टी के चुनाव मैदान में उतरने से सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को होगा. इस सवाल के जवाब में 41 फीसदी लोगों ने कहा कि आप के चुनाव मैदान में उतरने से कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान होगा. इन तीनों राज्यों के चुनाव में आप की एंट्री से बीजेपी को नुकसान हो सकता है, इसके पक्ष में 22 फीसदी लोगों ने राय दी. वहीं इस सर्वे में शामिल 22 फीसदी लोगों का मानना था कि आम आदमी पार्टी के आने से चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों को नुकसान होगा. वहीं 15 फीसदी लोगों ने पता नहीं के रूप में अपना जवाब दिया.
एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान में आप के चुनाव लड़ने से नुकसान किसे होगा ?
- कांग्रेस: 41 फीसदी
- बीजेपी: 22 फीसदी
- दोनों: 22 फीसदी
- पता नहीं: 15 फीसदी
उल्लेखनीय है कि जिन तीन राज्यों को लेकर यह सर्वे कराया गया, उनमें से दो में कांग्रेस और एक में बीजेपी की सरकार है. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार चल रही है. वहीं मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार चल रही है. इस बार इन राज्यों में दोनों दलों में कांटे का मुकाबला माना जा रहा है. वहीं आम आदमी पार्टी इन राज्यों में कहीं-कहीं मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं.
डिस्क्लेमर: सी वोटर के इस त्वरित सर्वे में 4029 लोगों से बात की गई है. सर्वे पिछले हफ्ते किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें